Omron Healthcare Scholarship के तहत छात्राओं को मिलेगी 20,000 रुपए की राशि, शुरू हुए आवेदन

By Career Keeda | May 31, 2024

ओमेरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप 2024-25 के आवेदन शुरू हो गया है। इस प्रोग्राम के तहत 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को 20000 रुपए की स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाता है। बता दें कि इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य से 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को सहायता देना है। इसके लिए चयनित छात्राओं को 20,000 रुपए की आर्थिक सुविधा दी जाती है, जिससे कि वह अपनी पढ़ाई का खर्च उठा सकें। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ओमेरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप 2024-25 के आवेदन शुरू हो गए हैं।
कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कर रही छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
स्कॉलरशिप के आवेदन की लास्ट डेट 31 मई 2024 है।
इस प्रोग्राम के आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर लें।

एलिजिबिलिटी
पात्रता की बात करें, तो इस स्कॉलरशिप के लिए 9वीं से 12वीं पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए पिछले शैक्षणिक वर्ष में छात्र के 75 फीसदी से अधिक अंक होना जरूरी है।
ओमेरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की पारिवारिक वार्षिक आय 8,00,000 से कम होना जरूरी है।
ओमरॉन हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बडी फॉर स्टडी के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
इस स्कॉलरशिप के तहत एकल अभिभावकों की बेटियों और विकलांग छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है।

लाभ राशि
ओमेरॉन हेल्थ केयर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों को 20,000 रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
इस राशि के जरिए बालिकाएं अपनी ट्यूशन फीस, किताबें, छात्रावास की फीस और कॉपीज़ स्टेशनरी जैसे तमाम खर्चे पूरे हो सकते हैं।

इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स
पिछले वर्ष का मार्कशीट
पहचान प्रमाण पत्र
दाखिला प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
स्कूल का प्रमाण पत्र
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र बालिका का निवास प्रमाण पत्र
यदि विकलांग है या एकल है तो महत्वपूर्ण दस्तावेज