QUAD Fellowship: विदेश में पढ़ाई करने ले लिए उठाएं क्वॉड फेलोशिप का लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन

By Career Keeda | Mar 21, 2024

अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। इस प्रोग्राम में वह अभ्यर्थी हासिल हो सकते हैं, जो विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण विदेश में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए QUAD फेलोशिप प्रदान की जाती है। इस फेलोशिप के तहत विदेश से PG/PhD की पढ़ाई के लिए अभ्यर्थियों को 30 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है।

यह फेलोशिप भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और यूनाइटेड स्टेट्स के द्वारा प्रदान की जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस फेलोशिप का लाभ उठाना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस फेलोशिप से जुड़ी जानकारी जैसे एप्लीकेशन प्रोसेस और योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं। 

क्वालिफिकेशन
इस फेलोशिप का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी को भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी ने अगस्त 2024 तक STEM से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। वहीं इस फेलोशिप में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
जो भी अभ्यर्थी US से पढ़ाई करना चाहते हैं, वह इस फेलोशिप को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन पत्र भरा जा सकता है। ध्यान रखें के आवेदन की लास्ट डेट 01 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। इस डेट के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए ऑफिशयल वेबसाइट www.quadfellowship.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Apply बटन पर क्लिक करें।
वहीं अगर आप US में पहले से पढ़ रहे हैं। तो रिटर्निंग यूजर्स पर क्लिक करें और यदि आप नए अभ्यर्थी हैं, तो First-time users के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और ईमेल आईडी दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें।
फिर अन्य जानकारी दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।