इंजीनियरिंग कर रही छात्राओं को मिल रही है यह स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Mar 02, 2021

'रोल्स-रॉयस उन्नती स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ', रोल्स-रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है। रोल्स-रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मेधावी छात्राओं को उनके इंजीनियरिंग कार्यक्रम को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य भारत में एआईसीटीई (AICTE) मान्यता प्राप्त संस्थान में स्नातक इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के प्रथम / द्वितीय / तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं की मदद करना है। यह छात्रवृत्ति रोल्स-रॉयस इंडिया द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के हिस्से के रूप में पेश की जा रही है जो मुख्य रूप से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों को समर्थन और प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। 

पात्रता
यह स्कॉलरशिप केवल छात्राओं के लिए ही है।
आवेदक AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम (एयरोस्पेस, मरीन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर आदि जैसे क्षेत्रों में) के प्रथम / द्वितीय / तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रही हो। 
आवेदकों को कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए।

लाभ
इस योजना के तहत छात्राओं को 35,000 रुपए की छात्रवृति दी जाती है। 
 

इसे भी पढ़ें: साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मेधावी छात्रों को मिल रही है यह स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी जानकारी


दस्तावेज़

आवेदन प्रक्रिया