थ्री व्हीलर ड्राइवर्स के बच्चों को मिलेगी 20 हज़ार रूपए तक की स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Feb 09, 2021

पियाजियो “शिक्षा से समृद्धि” स्कॉलरशिप पियाजियो वाहन प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य थ्री व्हीलर समुदाय के ड्राइवर्स / ओनर्स के बच्चों का समर्थन करना है। इस स्कॉलरशिप के तहत, जिन छात्रों ने अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें कक्षा 11/12 / ITI / पॉलिटेक्निक / डिप्लोमा / स्नातक पाठ्यक्रमों में अपनी पढ़ाई के लिए कुल शुल्क प्रतिपूर्ति का 80% या प्रति वर्ष 20,000 रूपए तक मिलेगा।

पियाजियो वाहन प्रा लिमिटेड पिआजिओ ग्रुप की 100% सब्सिडियरी कंपनी है। पियाजियो प्रकाश परिवहन उद्योग में डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी ईंधन वैरिएंट की पूरी रेंज के साथ एक प्रमुख खिलाड़ी है और इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी प्रवेश कर चुका है। अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) पहल के हिस्से के रूप में, कंपनी ने परिवहन समुदाय की सामूहिक भलाई सुनिश्चित करने के लिए यह स्कॉलरशिप शुरू की है। कंपनी समुदायों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सीएसआर पहल कर रही है।

पात्रता
लाभ
कुल शुल्क प्रतिपूर्ति का 80% या अधिकतम प्रति वर्ष 20,000 रूपए तक

दस्तावेज