नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा युवा वैज्ञानिकों को मिलेगा NASI यंग साइंटिस्ट प्लेटिनम जुबली अवार्ड्स 2021, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Apr 15, 2021

नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NASI), इलाहाबाद ने NASI- यंग साइंटिस्ट प्लेटिनम जुबली अवार्ड्स 2021 के लिए पात्र नामांकन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार NASI द्वारा युवा वैज्ञानिकों में  रचनात्मकता और उत्कृष्टता को पहचानने के लिए स्थापित किया गया है। यह पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी की किसी भी शाखा में 35 वर्ष से कम आयु के युवा वैज्ञानिक द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को अन्य लाभों के साथ 25,000 रूपए का नकद पुरस्कार मिलेगा।

योग्यता 
यह पुरुस्कार ऐसे युवा वैगनिकों को दिया जाएगा जिन्होंने - 

लाभ

दस्तावेज़
नामांकन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी, एक सॉफ्ट कॉपी (ईमेल द्वारा) के साथ, पांच सबसे महत्वपूर्ण प्रकाशनों (दोनों हार्ड और सॉफ्ट में) के रिप्रिंट और अन्य सभी सहायक दस्तावेज

कैसे करें आवेदन  
 नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत (NASI)
5, लाजपतराय रोड,
इलाहाबाद - 211002