Kotak Junior Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएगी कोटक जूनियर स्कॉलरशिप, जानिए क्या है पात्रता

By Career Keeda | Jun 13, 2023

कोटक महिंद्रा समूह की सीएसआर कार्यान्वयन एजेंसी कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मुंबई महानगर क्षेत्र में आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के कक्षा 11+ मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। बता दें कि इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य युवाओं के लिए समग्र शिक्षा और विकास के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना है। जिससे कि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके।

कोटक जूनियर स्कॉलरशिप 2023-24 के तहत मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के भीतर जूनियर कॉलेजों/स्कूलों में जिन छात्रों का कक्षा 11 में नामांकन है। उन्हें अपनी आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए हर महीने INR 3,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

पात्रता
कोटक जूनियर स्कॉलरशिप 2023-24 पाने के लिए कक्षा 10 में छात्रों की बोर्ड परीक्षा में (SSC/CBSE/ICSE) में 85% से अधिक अंक मिले हों।
आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की पारिवारिक वार्षिक आय 3,20,000 रुपए या उससे कम होनी चाहिए। 
स्टूडेंट्स के शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में मुंबई महानगर क्षेत्र में कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम विषयों के साथ मुंबई के जूनियर कॉलेजों / स्कूलों में कक्षा 11 में एडमिशन होना चाहिए। 
कोटक एजुकेशन फाउंडेशन और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हैं। 

फायदा
कोटक जूनियर स्कॉलरशिप 2023-24 के तहत स्टूडेंट्स INR 3,000 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप
तिमाही आधार पर इस छात्रवृत्ति राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
शैक्षणिक व्यय उद्देश्यों जैसे कि ट्यूशन फीस, किताबें, स्टेशनरी, यात्रा और अन्य संबंधित शैक्षिक जरूरतों के लिए यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की विशिष्ट आवश्यकताओं के आधार पर इस फंड के उपयोग को आगे बढ़ाया जा सकता है।

डॉक्यूमेंट्स
कलेक्टर कार्यालय (या तो महाराष्ट्र या भारतीय सरकार) से आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 
पासपोर्ट फोटो
छात्र और उनके माता-पिता का आधार कार्ड
परिवार में कमाने वाले सदस्य का पैन कार्ड
एसएससी (कक्षा 10) की मार्कशीट
विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
यदि परिवार का कोई सदस्य आयकर यानी की इनकम टैक्स का भुगतान करता है तो 26एएस के साथ आईटी रिटर्न की क़ॉपी
माता-पिता में से यदि किसी की मृत्यु हो गई हो तो मृत्यु प्रमाण पत्र
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र के बैंक अकाउंट का विवरण

ऐसे करें आवेदन
कोटक जूनियर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए पर जाकर क्लिक करें। 
बडी4स्टडी में अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन करेने के बाद 'एप्लीकेशन फॉर्म पेज' पर आ जाएं।
अगर आप बडी4स्टडी पर पंजीकृत नहीं है तो इस पर अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट से पंजीकरण करें।
आवेदन करने के लिए 'आवेदन प्रारंभ करें' पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगा गया विवरण भरें।
फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
'नियम और शर्तें' स्वीकार करें और 'पूर्वावलोकन' पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपके द्वारा भरी गई जानकारी आ जाएगी। इसे दोबारा चेक करने के बाद सबमिट कर दें।
इस तरह से आपका कोटक जूनियर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हो जाएगा।