IIT रुड़की में पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप करने का मौका, ऐसे करें आवेदन

By Career Keeda | Mar 06, 2021

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee), में रसायन विज्ञान विभाग (Department of Chemistry), ने पीएचडी डिग्री धारकों से आईआईटी रुड़की केमिस्ट्री पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह फेलोशिप एक परियोजना के लिए है, जिसका शीर्षक है, “Probing the Complex Mechanism of pH low Insertion Peptides in a Model Cell Membranes Using Sum Frequency Generation Spectroscopy।" चयनित उम्मीदवारों को पहले दो साल के लिए प्रति माह 55,000 रूपए और तीसरे साल हर महीने 60,000 रूपए की राशि मिलेगी। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 50,000 रूपए का आकस्मिक अनुदान भी मिलेगा।

पात्रता
आवेदक के पास लेजर स्पेक्ट्रोस्कोपी, MATLAB और LabVIEW के अनुभव के साथ भौतिक रसायन विज्ञान / भौतिकी में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए 
आवेदक के पास पूर्व पोस्टडॉक्टरल अनुभव होना जरुरी है। 
जिन उम्मीदवारों ने हाल ही में अपनी थीसिस जमा की है, वे भी इस फ़ेलोशिप पर आवेदन करने के पात्र हैं।

लाभ
चयनित अध्येताओं को प्रथम दो वर्षों के लिए 55,000 रूपए  प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं तीसरे वर्ष के लिए 60,000 रूपए प्रति माह के साथ प्रति माह 50,000 रूपए की आकस्मिक अनुदान राशि प्राप्त होगी। 
 

इसे भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई करने के लिए मिलती है जेएन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी जानकारी


दस्तावेज़
कवर लेटर 
बायोडेटा
प्रकाशन की सूची
शोध कथन

आप कैसे आवेदन कर सकते हैं?
चरण 1: सबसे पहले बडी4स्टडी की वेबसाइट पर जाकर 'Apply Now' बटन पर क्लिक करें और फैलोशिप विवरण को ध्यान से पढ़ें।
चरण 2: कवर पत्र तैयार करें और सभी सहायक दस्तावेजों को संलग्न करें।
चरण 3: इसे नियमित पोस्ट या ईमेल द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेजें -

प्रोफेसर और प्रमुख
रसायनिकी विभाग,
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
रुड़की - 247667 उत्तराखंड भारत
ईमेल: rpandey@cy।iitr।ac।in (और chemt@iitr।ac।in पर कॉपी करें और (head@cy।iitr।ac।in)
फोन: + 91-1332-2855522 (कार्यालय)