कोरोना के कारण पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ छात्रों को मिलेगी सालाना 30 हजार रूपए तक की आर्थिक मदद, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | May 15, 2021

साल 2020 की शुरुआत से कोरोना महामारी ने भारत में कई परिवारों को तबाह कर दिया है। COVID-19 के कारण अभी तक लगभग 2.38 लाख मौतें हो चुकी हैं और लाखों जीवन भर के लिए संकट का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा, नौकरी छूटने और बढ़ती बेरोजगारी ने कई परिवारों के लिए अपने बच्चों की शिक्षा का समर्थन करना मुश्किल बना दिया है। ऐसे में बडी4स्टडी इंडिया फाउंडेशन की तरफ से 'कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप' प्रोग्राम शुरू किया गया है. इस स्कॉलरशिप उन बच्चों का समर्थन करना है जो कोविड महामारी के कारण अपनी आगे की शिक्षा के लिए बहुत कम या कोई वित्तीय सहायता नहीं रखते हैं। कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम ऐसे प्रभावित छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकें। लाभार्थियों को परामर्श और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

पात्रता
लाभ
30,000 रूपए प्रति वर्ष तक की आर्थिक सहायता और मेंटरशिप लाभ

दस्तावेज़
कैसे करें आवेदन