इस स्कॉलरशिप की मदद से मिल सकता है इंग्लैंड जाकर पढ़ने का मौका, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Sep 09, 2020

भारतीय छात्रों को विदेश में शिक्षा का मौका प्रदान करने के लिए देश-विदेश की कई संस्थानें स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाती हैं। ऐसा ही एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम इंग्लैंड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी द्वारा भी चलाया जाता है। इस स्कॉलरशिप की मदद से 12वीं पास भारतीय छात्रों को इंग्लैंड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी  में पढ़ने का मौका मिलता है। इस स्कॉलरशिप के तहत ऐसे भारतीय छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं जिन्हें न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिला हो। आज के इस लेख में हम आपको वाईस चांसलर स्कॉलरशिप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे - 

योग्यता 
ऐसे भारतीय स्टूडेंट्स जिन्हें इंग्लैंड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन का ऑफर मिला हो, वे वाईस चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

स्कॉलरशिप की रकम का विवरण 
वाईस चांसलर स्कॉलरशिप्स के तहत छात्रों की एक साल की ट्यूशन फीस के लिए तीन हज़ार पाउंड (2, 86000 रूपए) दिए जाते हैं। 

पढ़ाई के किन क्षेत्रों में मिलती है स्कॉलरशिप 
न्यूकैसल यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट या इंटरग्रेटेड मास्टर्स प्रोग्राम कर रहे स्टूडेंट्स वाईस चांसलर स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। 

कब कर सकते हैं आवेदन 
न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को फरवरी के महीने में वाईस चांसलर स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती है। हालाँकि, स्कॉलरशिप पाने के लिए स्टूडेंट्स को अलग से अप्लाई करने की जरूरत नहीं होती। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का स्कॉलरशिप के लिए चयन मेरिट के हिसाब से किया जाता है। 

स्कॉलरशिप की संख्या 
न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कुल 255  छात्र एक बार में इस स्कॉलरशिप का लाभ सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए  लिंक 
इंग्लैंड की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में दाखिला पा चुके छात्र वाईस चांसलर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए इस लिंक http://www.ncl.ac.uk/undergraduate/finance/scholarships/vcis/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।