MTech / BTech कर चुके छात्रों को मिल रही है IIT में फैलोशिप, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Mar 16, 2021

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी (IIT BHU), ने MTech / BTech डिग्री धारकों से IIT BHU वाराणसी SERB इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जूनियर रिसर्च फैलोशिप विभाग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों को परियोजना पर काम करने की आवश्यकता है, जिसका शीर्षक है, "स्पिंट्रोनिक डिवाइस और सर्किट सिमुलेशन के लिए सिमुलेशन सॉफ्टवेयर का विकास"। चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 31,000 रूपए की प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी।

पात्रता
लाभ
चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 31,000 रूपए की प्रतिपूर्ति मिलेगी।
 

इसे भी पढ़ें: मेधावी छात्रों को कोलगेट इंडिया की तरफ से मिल रही है कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी जानकारी


दस्तावेज़
कैसे करें आवेदन