खुशखबरी! छात्रों की उच्च शिक्षा में सहायता हेतु UGC की तीन बेस्ट पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप, पढ़िए कैसे उठा सकते हैं आप भी इनका फायदा

By Career Keeda | Sep 30, 2020

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्थापित एक प्रसिद्ध वैधानिक निकाय है, जो देश भर के छात्रों को उनकी उच्च स्तरीय शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए कई स्कॉलरशिप्स प्रदान करता है। एक UGC स्कॉलरशिप प्रमुख रूप से कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर के अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने पर केंद्रित जिससे मां बाप के ऊपर से उनकी बेटियों को पढ़ाने का थोड़ा बोझ कम हो और लड़कियों को भी उनका मुकाम हासिल करने में कोई परेशानी ना हो है। UGC हर साल 20,000 से अधिक छात्रों की जरूरतों को पूरा करते हुए स्कॉलरशिप्स और फैलोशिप अरेंज करता है। चाहे आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट या पोस्ट-डॉक्टरेट लेवल पर अपनी पढ़ाई कर रहे हों, आप अपनी पढ़ाई के लिए UGC स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं। तो आज हम आपको UGC द्वारा प्रदान की जा रही 3 बेस्ट पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप के बारे के बारे में बताएंगे। मेधावी और अयोग्य दोनों छात्र इन स्कॉलरशिप्स का लाभ उठा सकते हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं इन स्कॉलरशिप के बारे में, क्या है इनके लिए पात्रता और कितनी मिलेगी वित्त सहायता। 

1.सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप 2020-21

UGC 30 वर्ष तक की छात्राओं के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है, जो अपने परिवार की इकलौती लड़की है। स्कॉलरशिप का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और सभी स्तरों पर बालिका शिक्षा की प्रत्यक्ष लागतों की भरपाई करना है।

पात्रता:
1.30 वर्ष तक की छात्रा हो
2.परिवार की एकमात्र लड़की हो
3.किसी भी नामित विश्वविद्यालय या पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय में नियमित, पूर्णकालिक प्रथम वर्ष के मास्टर्स डिग्री कार्यक्रम की छात्र हो

नोट: ऐसी छात्राएं जिनका कोई भाई या लड़की नहीं है, जो जुड़वां बेटियां / भ्रातृ बेटी हैं, वे भी स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।

स्कॉलरशिप के बेनिफिट्स:
देशभर की छात्राओं को कुल 3,000 स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। INR 36,200 प्रति वर्ष की राशि 2 वर्ष की अवधि या पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए प्रदान की जाएगी।

नोट: कोई अतिरिक्त अनुदान छात्रों को देय नहीं होगा।

जरूरी दस्तावेज़:
1.आधार नामांकन / आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी
2.छात्र की तस्वीर
3.पिछली शैक्षणिक मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
4.वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष की फी रिसिप्ट
5.सिंगल गर्ल चाइल्ड स्टेटस के बारे में एफिडेविट

महत्वपूर्ण तारीख 
1.अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2020
2.डिफेक्टिव वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2020
3.इंस्टीट्यूट वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि:15 नवंबर 2020

कैसे करें आवेदन: 
स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए छात्र https://scholarships.gov.in/ इस लिंक को फॉलो करके लॉग इन कर सकते हैं।

2.पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स 2020-21

UGC देश भर में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के पहले और दूसरे रैंक होल्डर्स से पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। स्कॉलरशिप का उद्देश्य प्रतिभाशाली लड़कियों और लड़कों को स्नातकोत्तर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें उनके खर्चों में सहायता प्रदान करना है।

पात्रता:
1.0 साल से कम उम्र के हो
2.किसी भी संबद्ध विश्वविद्यालय (केंद्रीय / राज्य) या डीम्ड विश्वविद्यालयों / निजी विश्वविद्यालयों / 25 स्वायत्त कॉलेजों / गैर-संबद्ध कॉलेजों से पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हो
3.पिछले ग्रेजुएशन परीक्षा में रैंक धारक (Ist या IInd)।
4.निम्नलिखित विषयों में से एक में ग्रेजुएशन: जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, गणितीय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य या भाषाएं
5.ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हो

स्कॉलरशिप के बेनिफिट्स:
स्कॉलरशिप में दो वर्ष की अवधि के लिए INR 3,100 प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

दस्तावेज
1.विश्वविद्यालय की अंडर ग्रेजुएट डिग्री की कॉपी
2.मैट्रिक का प्रमाण पत्र
3.विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र जहां छात्र ने PG स्तर पर प्रवेश लिया है।
4.आधार कार्ड / नामांकन की स्कैन की गई कॉपी

महत्वपूर्ण तारीख 
1.अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2020
2.डिफेक्टिव वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2020
3.इंस्टीट्यूट वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि:15 नवंबर 2020

कैसे करें आवेदन: 
स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए छात्र https://scholarships.gov.in/ इस लिंक को फॉलो करके लॉग इन कर सकते हैं।

3.SC या ST प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप 

1.यह योजना मुख्य और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों की मदद करने के लिए शुरू की गई थी, जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी आदि जैसे प्रोफेशनल विषयों में पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल करने के इच्छुक हैं।

2.इस स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छात्र डिग्री की अवधि के लिए 7,800 रुपये प्रति माह के लिए पात्र होंगे। अन्य पाठ्यक्रमों के लिए, स्कॉलरशिप की राशि घटकर प्रति माह 4500 रुपये हो जाएगी।

3.इस योजना के तहत कुल 1000 छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।

4.स्कॉलरशिप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए https://scholarships.gov.in/public/schemeGuidelines/guidelines_pgsprof_gl1819.pdf  इस लिंक पर पर क्लिक नोटिफिकेशन  को जरूर पढ़ें।