लॉ छात्र उठा सकते हैं जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन

By Career Keeda | Feb 22, 2021

जीईवी (GEV) मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप फॉर लॉ स्टूडेंट्स, GEV स्कॉलरशिप फंड ट्रस्ट की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी लॉ छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और प्रीमियर भारतीय संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करना है। इस छात्रवृत्ति के तहत, जो छात्र स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कानून की शिक्षा ले रहे हैं, उन्हें अपने शैक्षणिक खर्चों को कवर करने के लिए प्रति वर्ष 2 लाख रूपए तक की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। कार्यक्रम भी चयनित उम्मीदवारों को मेंटरशिप के अवसर प्रदान करता है, जिससे युवा कानून के विद्वानों का एक मजबूत समुदाय बनता है। GEV स्कॉलरशिप फंड ट्रस्ट की शुरुआत भारत के 13वें अटॉर्नी जनरल, स्वर्गीय डॉ गोलम ई वाहनवती की स्मृति में युवा कानून के उम्मीदवारों की सहायता के लिए की गई है।

पात्रता
 

इसे भी पढ़ें: मेडिकल और इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स को मिल रही है यह स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन


लाभ
इस स्कॉलरशिप के तहत आवेदक को 50,000 रूपए से 2,00,000 रूपए प्रति वर्ष तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 

जरूरी दस्तावेज़

कैसे करें आवेदन