ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो इस स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Oct 11, 2020

देश में बहुत से छात्र 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश जाने का सपना देखते हैं। लेकिन विदेश में पढ़ाई और रहने का खर्चा बहुत ज़्यादा होता है जिसके कारण आर्थिक मजबूरियों के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो पता है। ऐसे ही योग्य छात्र जो ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी (यूबीसी) से अंडरग्रेजुएट कोर्स करने की चाह रखते हों, उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है। यूबीसी इंटरनैशनल लीडर अवार्ड पाने के लिए उम्मीदवार का शानदार ऐकडेमिक रेकॉर्ड होना चाहिए और उसके अंदर लीडरशिप का कौशल होना चाहिए। इसके साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिन्हें स्पोर्ट्स, डिबेट और कम्यूनिटी सर्विस में रूचि हो, उन्हें इस स्कॉलरशिप के लिए प्राथमिकता दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के जरिए 12वीं पास भारतीय छात्रों को ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स करने का मौका मिलता है। इस स्कॉलरशिप के तहत ऐसे भारतीय छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं जिन्हें ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिला हो। आज के इस लेख में हम आपको ब्रिटिश कोलंबिया स्कॉलरशिप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे - 

योग्यता 
इस स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार को उसके स्कूल की तरफ से नामांकित किया जाता है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए दी जाती है। यह स्कॉलरशिप छात्र की आर्थिक स्थिति को देखकर दी जाती है। इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी और चुने गए विषय पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है।     
  

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं पास कर चुके छात्र उठा सकते हैं अटल बिहारी वाजपेई स्कॉलरशिप का लाभ पढ़िए कैसे

 
स्कॉलरशिप की रकम का विवरण 
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से उसे यह स्कालरशिप प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप के तहत तीन साल तक के अंडरग्रेजुएट कोर्स की ट्यूशन फीस और रहने से जुड़े खर्च दिए जाते हैं।  

पढ़ाई के किन क्षेत्रों में मिलती है स्कॉलरशिप 
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला ले रहे छात्र-छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। 

कब कर सकते हैं आवेदन 
इस स्कॉलरशिप पर नवंबर महीने तक आवेदन कर सकते हैं। 

स्कॉलरशिप की संख्या 
कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कितने आवेदकों को दी जाएगी के लिए कोई निर्दिष्ट संख्या नहीं है। सभी आवेदनपत्रों में से सबसे योग्य उम्मीदवारों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। 

आवेदन करने के लिए लिंक 
स्कॉलरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए इस लिंक  http://you.ubc.ca/financial-planning/scholarships-awards-international-students/international-scholars/ पर क्लिक करें।