इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत स्कूली छात्रों को मिलेंगे 5000 रूपए और मेरिट सर्टिफिकेट, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Jan 12, 2021

देश-विदेश में कई ऐसी संस्थाएँ हैं जो योग्य छात्रों के हुनर को पहचानने और उन्हें प्रेरित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाती हैं। ऐसा ही एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम भारत में स्कूली छात्रों के बीच अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा चलाया जाता है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नाम एक्सीलेंस इन इंग्लिश स्कॉलरशिप है। इस प्रोग्राम के तहत भारतीय स्कूली छात्र-छात्राओं को नकद राशि और मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाता है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की स्थापना विज्ञान, गणित, कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमुख शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और मीडिया हस्तियों द्वारा की गई थी।

क्या है एक्सीलेंस इन इंग्लिश स्कॉलरशिप 
इस स्कॉलरशिप के तहत देशभर से 120 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। छतों का चयन उनके स्कूल द्वारा भेजे जाने वाले अनुशंसा पत्र के आधार पर  होगा। सभी चयनित विद्यार्थियों को 5,000 रूपए नकद और मेरिट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यह राशि चयनित विद्यार्थियों को एक बार ही प्रदान की जाएगी। चयनित छात्र के पक्ष में राशि के लिए एक चेक, स्कूल के पते पर 28 फरवरी, 2021 तक भेजा जाएगा।

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के पहली से दसवीं कक्षा तक के सभी छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पिछली कक्षा में अंग्रेजी के सालाना अंक कम से कम 90 फीसदी होना अनिवार्य ही। वहीं, यह भी जरूरी है कि पिछली वार्षिक परीक्षा में आवेदक ने कम से कम 85 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। 
 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाई यूपी छात्रवृति आवेदन की अंतिम तिथि, इस तारीख से पहले करें ऑनलाइन आवेदन


आयु सीमा 
इस स्कॉलरशिप पर आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया 
इस स्कॉलरशिप पर आवेदन करने के लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। 
आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे फाउंडेशन के पते पर डाक से भेज दें। 
आपको बता दें कि आवेदन पत्र में स्कूल के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर जरूरी हैं। इस हस्ताक्षर के बिना आवेदन अधूरा माना जाएगा।
सभी आवेदनों की जांच साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा तय एक कमेटी करेगी।
चयनित छात्रों को व्यक्तिगत सूचना दी जाएगी।

आवेदन पत्र भेजने का पता - 
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन, 
प्लॉट नं।- 99, प्रथम तल, सेक्टर-44, 
इंस्टीट्यूशनल एरिया, गुरुग्राम-122003 (हरियाणा)।

आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक http://www.sofworld.org/scholarship-for-excellence-in-english-see पर क्लिक करें।