10वीं पास कर चुकी छात्राओं को CBSE की तरफ से हर महीने मिलेंगे 500 रूपए, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Nov 13, 2020

अक्सर आर्थिक तंगी के कारण माता-पिता को अपनी बेटी की पढ़ाई बीच में ही रोकनी पड़ती है।  इसी को ध्यान में रखते हुए देश में लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड  स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी छात्राओं के माता-पिता को उनकी प्रतिभा को पहचानने में मदद करना है।  इस योजना का फायदा उन छात्राओं को मिलेगा जो कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा पास कर चुकी हैं। जिन छात्राओं ने सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों से वर्ष 2020 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है, वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2020 है।   

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ 
इस स्कॉलरशिप के तहत 10वीं पास कर चुकी छात्राओं को 11वीं और 12वीं में हर महीने 500 रूपए दिए जाएंगे। 

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम की दो कैटेगरी के तहत आवेदन किया जा सकता है - 
1.  सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए + 2 स्टडी के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम।
2. 2019 में सिंगल गर्ल चाइल्ड 10वीं पास के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के ऑनलाइन आवेदन का नवीनीकरण।

योग्यता 
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए ऐसी सिंगल गर्ल छात्राएं योग्य हैं जिन्होंने 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल में कक्षा 11 या 12 की पढ़ाई कर रही हैं।  इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए  ट्यूशन फीस शैक्षणिक वर्ष के दौरान प्रति माह 1500 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  
 

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इस योजना के तहत लड़कियों के खाते में 25-25 हजार रूपए डालेगी सरकार, ऐसे करें आवेदन


कैसे करें आवेदन 
इस स्कॉलरशिप पर आवेदन करने के लिए योग्य छात्राएं सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (केवल नवीनीकरण) 28 दिसंबर 2020 को या उससे पहले जमा करनी है।