NextGen Edu Scholarship 2024: नेक्स्टजेन एडु स्कॉलरशिप के लिए 26 जून से पहले करें आवेदन, जानिए क्या है पात्रता

By Career Keeda | Jun 05, 2024

ईवाई ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज के सहयोग से नेक्स्टजेन एडु स्कॉलरशिप 2024-25 के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं। यह एक एकीकृत सेवा वितरण केंद्र नेटवर्क है। EY दस शहरों और और 21 शहरों में मौजूद है। नेक्स्टजेन एडु स्कॉलरशिप 2024-25 के तहत भारत भर के निजी या सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक रूप से होनहार और आर्थिक रूप से कम सुविधा प्राप्त छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए इस स्कॉलरशिप के तहत 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

पात्रता
कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
छात्र को किसी भी प्राइवेट/सरकारी स्कूल में नामांकित होना चाहिए।
इसके साथ ही कक्षा 10 में 60 फीसदी अंक होने चाहिए।
आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए।
इस स्कॉलरशिप के लिए महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, केरल और तमिलनाडु के छात्रों को वरीयता दी जाएगी।
इसके लिए ईवाई ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज और बडी4स्टडी में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
यह स्कॉलरशिप सभी एकल अभिभावक के बच्चों, अनाथों, लड़कियों, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और दिव्यांग छात्रों की सहायता के लिए है।

फ़ायदे
इस प्रोग्राम के तहह आवेदक को 15,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस रुपए का इस्तेमाल शैक्षणिक-संबंधी खर्चों के लिए किया जा सकता है। जिसमें परीक्षा शुल्क, छात्रावास शुल्क, स्कूल शुल्क, ट्यूशन शुल्क, पुस्तकें और स्टेशनरी, यात्रा और ट्यूशन या कोचिंग आदि शामिल है।

आवेदन और लास्ट डेट
योग्य व इच्छुक छात्र इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 26 जून 2024 है।

डॉक्यूमेंट्स
कक्षा 10 की मार्कशीट
पता प्रमाण (आधार कार्ड)
पारिवारिक आय का प्रमाण
आवेदक या संस्थान का बैंक अकाउंट डिटेल्स
प्रवेश का प्रमाण
ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र