चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग की ओर से जूनियर बेसिक टीचर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि इन पदों के लिए 24 जनवरी 2024 से पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 रखी गई है। साथ ही 22 फरवरी को दोपहर 02:00 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
आयु सीमा
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिफेकेशन के मुताबिक राज्य में जूनियर बेसिक टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 01 जनवरी 2024 के अनुसार 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा मे छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
फीस
जेबीटी पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। इसके अलावा एससी कैटेगिरी के कैंडिडेट को 500 रुपए शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
वैकेंसी
आपको बता दें कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर के 396 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सामान्य- 179
ओबीसी- 94
एससी- 84
ईडब्ल्यूएस- 39
सैलरी
जूनियर बेसिक टीचर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये + ग्रेड वेतन 4,200 रुपये (स्तर 5) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।