यूपी में टीजीटी, पीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

By Career Keeda | Apr 27, 2021

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने उत्तर प्रदेश ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट (PGT) भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उत्तर प्रदेश TGT PGT भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 1 मई 2021 (शनिवार) तक बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 3 मई 2021 (सोमवार) निर्धारित की गई है। अभ्यार्थी अपने फॉर्म को 5 मई 2021 (बुधवार) तक कंप्लीट कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPSESSB की आधिकारिक साइट upsessb।org।in पर आवेदन कर सकते हैं

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 के तहत कुल 15198 रिक्त पद उपलब्ध हैं। कुल रिक्तियों में से 12603 उत्तर प्रदेश टीजीटी के लिए हैं और शेष 2595 उत्तर प्रदेश पीजीटी पदों के लिए हैं।

आयु सीमा 
उत्तर प्रदेश TGT PGT भर्ती 2021 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गयी है।

योग्यता 
TGT पद के उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
जो उम्मीदवार PGT पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास बीएड के साथ संबंधित सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन करने का तरीका
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org  पर जाएं। आवेदन से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें।