UPPSC ने PCS- 2021 परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

By Career Keeda | Feb 10, 2021

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सेवाओं (UPPSC) में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने PCS- 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक PCS- 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मार्च तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। UPPSC PCS- 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साल कुल 400 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां 
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 4 फरवरी 2021 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 5 फरवरी 2021 
एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 2 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 05 मार्च 2021

योग्यता
PCS 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवदेन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 01 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी  के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।