Top Engineering Colleges: ये हैं लखनऊ के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए फीस सहित सारी डिटेल्स

By Career Keeda | Aug 25, 2023

इंजीनियरिंग का कोर्स भारत के सबसे अच्छे और फेमस कोर्स में से एक है। हर साल लाखों छात्र इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं और इस सपने को पूरा करने के लिए जेईई मेंस और जेईई एडवांस की परीक्षा देते हैं। जिससे कि वह इसके जरिए अपने सपने को पूरा कर सकें। यह कोर्स पूरा करने के बाद देश के कई सरकारी विभागों के साथ ही छात्रों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलता है। इसके अलाना इंजीनियरिंग का कोर्स करने वाले छात्रों को विदेशी कंपनियों का साथ भी काम करने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह से वह अपने कॅरियर को बेहतरीन उड़ान दे सकते हैं।

बता दें कि छोटे-बड़े सब मिलाकर भारत में करीब 4400 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के 5वें स्थान के सबसे बड़े प्रदेश यानी की उत्तर प्रदेश में करीब 588 कॉलेज हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर करीब 69 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लखनऊ के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और उनकी फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। इस संस्थानों से इंजीनियरिंग का कोर्स कर आप अपने कॅरियर की शुरूआत कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग का क्षेत्र बड़ा होने के साथ ही इसमें रोजगार के भी काफी अवसर हैं। वहीं सबसे अच्छी बात है कि इसमें कई तरह के स्पेशलाइजेशन कोर्स भी होते हैं। आप मकैनिकल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में जितनी तेजी से वृद्धि होती है, छात्रों के लिए भी रोजगार के उतने बड़े अवसर प्रदान किए जाते हैं। आइए जानते हैं लखनऊ के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में...

इंजीनियरिंग कोर्स की योग्यता शैक्षणिक योग्यता - कक्षा 12 में साइंस स्ट्रीम होने के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है। 
साइंस स्ट्रीम में पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में अच्छे अंक होने चाहिए। 
कोर्स में प्रवेश के लिए अंग्रेजी विषय की जानकारी भी जरूरी है। 
अंक योग्यता - कक्षा 12 में छात्रों के कम से कम 50 से 60% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंक योग्यता में 5% की छूट दी जाएगी। 
आयु सीमा - कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए।

इंजीनियरिंग कोर्स की टॉप प्रवेश परीक्षा
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए तीन स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होती है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा जेईई की होती है। इस परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। इस एग्जान में स्कोर किए गए अंको के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है। यह काउंसलिंग राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है। काउंसलिंग के जरिए रैंक के आधार पर उन्हें शैक्षणिक संस्थानों में सीट अलॉट की जाती है। जिससे कि छात्र एडमिशन प्रोसेस पूरा कर सकें। फिर संस्थान आधारित प्रवेश परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। इसी के आधार पर उनका कॉलेज में एडमिशन होता है।

टॉप प्रवेश परीक्षा की लिस्ट
जेईई मेन (JEE Mains)
जेईई एडवांस्ड (JEE Advance)
ईएएमसीईटी (EAMCET)
बीआईटाएसएटी (BITSAT)
सीओएमईडीके (COMEDK)
यूपीएसईई (UPSEE)
गुजरात सेट (GUJCET)
एमएचटी-सीईटी (MHT CET)
केसीईटी (KCET)
डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)

लखनऊ के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज
बाबू बनारसी दास प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, लखनऊ - 116,803 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
IIIT लखनऊ - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ - 2,19,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (IET) - 89,775 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
एसआरएम, प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ - 117,500 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनऊ - 1,37,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ - 1,40,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ - 55,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBU), लखनऊ - 1,10,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, लखनऊ - 125,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान (LIT), लखनऊ - 40,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)

लखनऊ के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ (एआईसीटीई स्वीकृत)
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एआईसीटीई, एनबीए स्वीकृत)
फाल्कन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स (एआईसीटीई स्वीकृत)
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (यूजीसी स्वीकृत)
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (यूजीसी, नैक स्वीकृत)
गौतम बौद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय (यूजीसी, एआईसीटीई स्वीकृत)
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (एआईसीटीई स्वीकृत)
लखनऊ विश्वविद्यालय (यूजीसी, नैक स्वीकृत)

लखनऊ के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज
आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - 56,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान - 67,400 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट - 85,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 80,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
एसआरएम प्रौद्योगिकी संस्थान - 1,18,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान - 40,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी - 1,37,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय - 1,25,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी - 1,40,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,19,000 रुपये (फर्स्ट इयर की फीस)

जेईई स्कोर के आधार पर प्रवेश देने वाले बेस्ट संस्थान
श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनऊ 
आईआईआईटी लखनऊ - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ 
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ 
अम्बालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ 
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBU), लखनऊ 
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ 
लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - एलआईटी लखनऊ 
गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ 
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (IET) 
एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय