जारी हो चुका है SSC CGL 2018 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By Career Keeda | Apr 02, 2021

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार SSC CGL परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से कुल 11,103 अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।  इनमें 5703 अनारक्षित श्रेणी के हैं। जबकि 2867 कैंडिडेट्स ओबीसी, 1690 एससी, 845 एसटी कोटे के चयनित किये गए हैं।

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 48 अभ्यर्थियों को टियर-3 में सफल होने के बाद भी अंतिम चयन में शामिल नहीं किया गया है। इन परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किया था। वहीं, 8 कैंडिडेट्स का रिजल्ट अनुचित साधन के उपयोग के चलते रोक दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों के अंक 16 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 16 से 30 अप्रैल के बीच अपने अंक देख सकते हैं।

गौरतलब है कि SSC CGL 2018 टियर 1 परीक्षा 4 से 9 जून 2019 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए टियर 2 परीक्षा 11 से 13 सितंबर 2019 तक आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षाओं या टियर 3 का अंतिम चरण 29 दिसंबर 2019 आयोजित किया गया था। इसके नतीजे 30 सितंबर 2020 जारी किए गए थे। इसके बाद दिसंबर में स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 

ऐसे चेक करें SSC CGL फाइनल रिजल्ट 2018