BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में इन पदों के सिलेक्शन में हुआ संशोधन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

By Career Keeda | Dec 10, 2024

सीमा सुरक्षा बल ने बीते 20 नवंबर 2024 को एक शुद्धि पत्र जारी किया है। इसके माध्यम से बीएसएफ के सिलेक्शन प्रोसेस में महत्वपूर्ण संशोधनों की घोषणा की गई है। बता दें कि यह बदलाव कई पदों को प्रभावित करते हैं। जिसमें एसएमटी वर्कशॉप, पशु चिकित्सा स्टाफ, इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन), पैरामेडिकल स्टाफ, एयर विंग, वाटर विंग और इंजीनियरिंग सेटअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप बी और सी के पद शामिल हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया में होने वाले बदलावों और भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए क्या बदलाव हुआ
बता दें कि अब सीमा सुरक्षा बल भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण यानी की PST और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है।

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक पीएसटी में उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन का आकलन होगा। वहीं PST और PET पास करने वाले अभ्यर्थी एग्जाम में बैठ सकेंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवार के ज्ञान और योग्यता का आकलन किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के आखिरी चरण में अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से पास होना होगा।

भर्तियां
बीएसएफ इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) भर्ती 2024
बीएसएफ पशु चिकित्सा स्टाफ भर्ती 2024
बीएसएफ एसएमटी वर्कशॉप भर्ती 2024
बीएसएफ पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024
बीएसएफ एयर विंग भर्ती 2024
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 (ग्रुप ए, बी, सी पद)
बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप भर्ती 2024 (ग्रुप ए, बी, सी पद

अंतिम चरण

डॉक्यूमेंटेशन
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करानी होगी।

ट्रेड टेस्ट
ट्रेड आधारित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने व्यवहारिक कौशल का आकलन करने के लिए ट्रेड टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

मेडिकल टेस्ट
इन चरणों के बाद उम्मीदवार को संबंधित पदों के लिए जरूरी स्वास्थ्य मानकों के लिए मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।