UP DELED Admission 2024: यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए 09 अक्तूबर तक करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखिए जरूरी डिटेल्स

By Career Keeda | Oct 02, 2024

उत्तर प्रदेश में DElEd परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा है। यह यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए 2 साल का कोर्स है। यूपी में DElEd कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बता दें कि 18 सितंबर से लेकर 09 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। वहीं इच्छुक व योग्य उम्मीदवार UP DElEd एडमिशन 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं 10 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। DElEd एडमिशन के लिए जरिए 2,33,350 सीटों को भरा जाएगा।

कब आएगी मेरिट लिस्ट
UP DElEd एडमिशन के लिए 16 अक्तूबर को स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहीं 17 से 30 अक्तूबर तक पहले राउंड की काउंसलिंग होगी। फर्स्ट राउंड का एडमिशन प्रोसेस 13 नवंबर तक होगा। वहीं सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगी। वहीं एडमिशन प्रोसेस 10 दिसंबर तक पूरी होगी। फिर डीएलएड संस्थानों में 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

क्वालिफिकेशन
बता दें कि साल 2024 में उत्तर प्रदेश 2,33,350 DElEd सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इस एग्जाम के लिए योग्य उम्मदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होने जरूरी है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

आवेदन फीस
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को UP DElEd के एग्जाम के लिए 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC-ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए होगा। जबकि दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन फीस 200 रुपए देना होगा।

ऐसे करें आवेदन
UP डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in./ पर विजिट करें।
फिर होम पेज पर 'UP DElEd 2024' पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा। यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारी भर दें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन फीस जमा करें।
इसके साथ ही UP DElEd 2024 रजिस्ट्रेशन कंफर्म पेज को डाउनलोड कर प्रिंट करें।