देशभर के सभी 21 आरआरबी को मिलाकर 32,438 पद ग्रुप डी के लिए सृजिक किए गए हैं। इन पदों को निकालने की तैयारी चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी या फिर फरवरी महीने में यह वैकैंसी आएगी।