भारतीय चार्टेड अकाउंटेंट्स संस्थान ने मई 2024 में होने वाले सीए परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 और सीए फाइनल एग्जाम 2024 के लिए संशोधित तारीखों को जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो भी छात्र इस वर्ष छात्र चार्टेड अकाउंटेंसी इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 के एग्जाम देने जा रहे हैं। वह सभी छात्र सीए एग्जाम मई 2024 रिवाइज्ड डेट देख सकते हैं। वहीं ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर नोटिस है।
सीए इंटर एग्जाम डेट
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विनियम 1988 के विनियम 28 एफ के तहत अधिसूचित योजना में शामिल पाठ्यक्रम के मुताबिक एग्जाम इन डेट्स में होगी-
सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा- 3, 5 और 9 मई 2024
सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा- 11, 15 और 17 मई 2024
सीए फाइनल एग्जाम डेट
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विनियम 1988 के विनियम 31 के तहत अधिसूचित योजना में शामिल पाठ्यक्रम के मुताबिक एग्जाम इन तारीखों में आयोजित होगी-
सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम- 2, 4 और 8 मई 2024
सीए फाइनल ग्रुप 2 एग्जाम- 10, 14 और 16 मई 2024
इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट की डेट- 14 और 16 मई 2024
बता दें कि छात्रों को ध्यान रखना है यदि परीक्षा कार्यक्रम में बताई गई किसी भी डेट को यदि केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार / स्थानीय प्राधिकरण द्वारा कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। तो भी एग्जाम डेट्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
जानिए क्यों स्थगित हुई परीक्षा
ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार, भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव के कारण मई 2024 की चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। वहीं अब इन एग्जाम की नई डेट्स जारी कर दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए आईसीएआई द्वारा जारी नोट्स पढ़ सकते हैं।
संस्थान की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 25 जनवरी 2024 के माध्यम से घोषित सभी विवरण https://www.icai.org/ पर अपलोड किए गए मुताबिक होंगे। साथ ही छात्रों को सलाह दी गई है कि उपरोक्त सूचना पर ध्यान देते हुए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।