जारी हो चुका है ICMAI CMA दिसंबर 2020 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By Career Keeda | Mar 30, 2021

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल परिणाम 2020 की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार ICMAI CMA दिसंबर 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट examicmai.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। गौरतलब है कि जून 2020 और दिसंबर 2020 सत्र के लिए मर्ज किए गए CMA इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा, ऑनलाइन मोड में 3 जनवरी से 10 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें ICMAI CMA दिसंबर 2020 रिजल्ट -

आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) देश में कॉस्ट अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्य करने के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है। ICAI की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। परीक्षा में देश भर के छात्रों के अंकों का प्रयास किया जाता है जबकि लगभग 20 प्रतिशत से कम छात्र उत्तीर्ण हो पाते हैं।