आज के समय में प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट को देखते हुए हर कोई कॅरियर में जल्दी सफलता पाना चाहता है। कॅरियर में जल्दी सफलता पाने के लिए ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद बेहतर प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं। इसके लिए छात्रों का रुझान डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंस, रुझान व्यवसाय और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य जैसे किसी भी क्षेत्र में हो सकता है। क्योंकि प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद स्टू़डेंट्स अपनी पसंदीदा फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी 12वीं पास हैं और किसी ऐसे प्रोफेशनल कोर्स का चयन करना चाहते हैं, जो आपके व्यावहारिक कौशल के साथ-साथ जॉब मार्केट के लिए एक अच्छे पेशेवर के तौर पर तैयार करें, तो आप कोई अच्छा प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
क्या है प्रोफेशनल कोर्स
विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेज और वोकेशनल स्कूलों द्वारा किसी क्षेत्र की विशेष जानकारी, व्यावहारिक ज्ञान व कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। इन कोर्स को करने के दौरान स्टूडेंट्स को मजबूत शैक्षणिक आधार प्रदान करने के साथ-साथ इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के माध्यम से वास्तविक एक्सपीरियंस लेने का अवसर मिलता है। कॅरियर एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रोफेशनल कोर्स छात्रों के कौशल, कॅरियर निर्माण और सेल्फ इंप्रूवमेंट के लिए काफी जरूरी होते हैं।
प्रोफेशनल कोर्स
बता दें कि 12वीं करने के बाद छात्र डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, प्रोफेशनल डिग्री कोर्स और ट्रेनिंग कोर्स में से किसी भी एक में भी एडमिशन ले सकते हैं। प्रोफेशनल डिग्री कोर्स की अवधि लंबी होती है। वहीं डिग्री की तुलना में डिप्लोमा कोर्स छोटे होते हैं। 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स और ट्रेनिंग कोर्स शॉर्ट टर्म होते हैं। यह कोर्स आमतौर पर छात्रों के कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से डिजाइन किए जाते हैं।
12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स
अगर आपने 12वीं साइंस, कॉमर्स या आर्ट स्ट्रीम से की है, तो आप सब्जेक्ट के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।
यदि आपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से किया है, तो आप फाइन आर्ट्स, बैचलर ऑफ डिजाइन, कानून, पत्रकारिता एवं जनसंचार, लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया आदि कोर्स कर सकते हैं।
12वीं कॉमर्स से करने के बाद स्टूडेंट्स डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग आदि कोर्स कर सकते हैं।
वहीं 12वीं साइंस से करने वाले छात्रा बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, पैरामेडिकल कोर्सेज, बैचलर इन इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बीएससी इन फॉरेंसिक साइंस, बीएससी इन मरीन बायोलॉजी जैसे कोर्स कर अपने कॅरियर को बेहतर दिशा दे सकते हैं।
कोर्स के बाद कॅरियर
12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स कर आप किसी भी कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छी सैलरी वाली नौकरी कर सकते हैं। वहीं अगर आप बिजनेस में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो इन कोर्सेज को करने के बाद आप खुद का स्टार्टअप भी शुरूकर सकते हैं।