जारी हो गई है CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड 2021 डेटशीट, यहाँ देखें डाउनलोड करने का तरीका

By Career Keeda | Feb 03, 2021

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है। CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट जारी की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव सेशन में बोर्ड 2021 डेटशीट की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर की है।
 
4 मई से 10 जून तक होंगी बोर्ड 2021 परीक्षा
आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। छात्र शेड्यूल जारी होने के बाद CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in के माध्यम से सब्जेक्ट-वाइज शेड्यूल चेक कर सकते हैं और डिटेल डेटशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी की बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे।
 
बोर्ड डेटशीट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें -
  • CBSE 10वीं और 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • अब 'New Website' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'Updates Section' पर क्लिक करें, यहां आपको 10वीं और 12वीं की डेटशीट मिल जाएगी।
  • अब आपको जिस क्लास की डेटशीट डाउनलोड करनी है, उस पर क्लिक करें। 10वीं क्लास के लिए CBSE Class 10 Date Sheet या 12वीं क्लास के लिए CBSE Class 12 Date Sheet पर क्लिक करें।
  • जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां से अपनी क्लास की डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।
  • आप चाहें तो इसका एक प्रिंटआउट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं।
 
जुलाई में जारी होगा रिजल्ट
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने परीक्षा आरंभ होने की तारीख की घोषणा करते समय बोर्ड के रिजल्ट की संभावित तारीख की घोषणा भी की थी। अभी तक की जानकारी के अनुसार बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई 2021 को जारी होगा।