CAT 2021 की परीक्षा तिथि का ऐलान, SSC CHSL 2021 की स्थगित परीक्षाएं भी आज से शुरू

By Career Keeda | Aug 04, 2021

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि CAT 2021 के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन विंडो 15 सितंबर को बंद हो जाएगी। CAT 2021 परीक्षा 28 नवंबर को करीब 158 परीक्षा शहरों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CAT 2021 परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किन्हीं छह टेस्ट शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।

पात्रता मानदंड
CAT 2021 आवेदन प्रक्रिया 
SSC CHSL 2021 की स्थगित परीक्षाएं आज से शुरू  
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2020 (CHSL) की स्थगित परीक्षाएं 4 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी हैं। SSC CHSL 2021 पेपर 1 परीक्षा देश भर में ऑनलाइन मोड में 4 से 12 अगस्त तक आयोजित होंगी। आपको बता दें कि यह परीक्षाएँ केवल उन आवेदकों के लिए  आयोजित की जा रही हैं  जो अप्रैल 2021 में परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। SSC की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc-cr.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CHSL भर्ती परीक्षा 2021 उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा एक-एक घंटे की तीन पालियों में होगी। ये परीक्षाएं सुबह 9 से 10, दोपहर 12 से 1 और 3 से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी।