CAT 2020: अब 29 नवंबर को आयोजित कराई जाएगी CAT 2020 की परीक्षा, जारी हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन, पढ़िए इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

By Career Keeda | Jul 31, 2020

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है।इस साल CAT 2020 की परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित कराई जाएगी।इस वर्ष CAT प्रवेश परीक्षा इंदौर के भारतीय संस्थान द्वारा आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर शाम 5:00 बजे तक है। सभी उम्मीदवार जो IIM CAT 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

CAT 2020 की अधिसूचना 2 अगस्त को समाचार पत्रों में जारी की जाएगी। CAT 2020 के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से 29 नवंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। CAT 2020 परीक्षा के परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।

इस साल ऐसे होगी CAT 2020 परीक्षा:

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में लिखा गया है, "कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 को COVID-19 संकट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाना है। CAT 2020 वेबसाइट पर दी गई जानकारी केंद्र, राज्य सरकारों और CAT समूह द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और दिशा-निर्देशों पर निर्भर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और न्यू अपडेट्स के लिए नियमित रूप से CAT की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।"

CAT 2020 शेड्यूल:

1.रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथि - 5.08.2020 (सुबह 10:00 बजे)
2.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 16.09.2020 (शाम 5:00 बजे)
3.एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि - 28.10.2020
4.CAT परीक्षा - 29 नवंबर 2020
5.CAT रिजल्ट- जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में (संभावित) 

आवेदन कर रहे छात्रों को बता दें कि इस वर्ष CAT 2020 परीक्षा दो सेशन में कराई जाएगी यानी सुबह का स्लॉट (9:00 am - 12:00 am) और शाम का शॉट (2:30 pm - 5:30 pm)।

कितने होंगे टेस्ट सेंटर्स? 

वर्ष 2020 CAT परीक्षा इस साल लगभग 156 परीक्षण शहरों में फैले टेस्ट सेंटर्स में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किसी भी चार परीक्षण शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। परीक्षा को क्लियर करने वाले अभ्यार्थी देश भर के विभिन्न IIM और अन्य B- स्कूलों में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX सहित प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

आवेदन शुल्क:

SC, ST और PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए देने होंगे वही अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹2000 बतौर आवेदन शुल्ककप्तान करना होगा।

इंफॉर्मेशन बुलेटिन:

Cat 2020 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी और इंफॉर्मेशन बुलेटिन के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर उसे डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं:
https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/17/PDF/CAT_2020_Information_Bulletin.pdf

क्या है CAT? 

CAT के नाम से मशहूर कॉमन एडमिशन टेस्ट, भारत में 20 IIM, FMS दिल्ली, IIT DoM, SPJIMR, MDI और 500+ MBA कॉलेजों में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी MBA प्रवेश परीक्षा है। हर साल इंजीनियरिंग, कॉमर्स, मानविकी और यहां तक कि लॉ सहित सभी विषयों के तकरीबन 2,40,000 से अधिक छात्र IIM में 6,500 MBA सीटों पर प्रवेश पाने के लिए CAT की परीक्षा देते हैं।

IIM को प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक माना जाता है। IIM स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करते हैं। CAT परीक्षा IIM के प्रमुख कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है जो प्रबंधन में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम है।

प्रत्येक IIM अपने स्वयं के मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन हेतु सभी इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के मामले में 45%) के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक हैं।