सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सीजीपीएससी यानी की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रोसेस पूरा होने के बाद 25 जनवरी 2025 से फॉर्म करेक्शन का प्रोसेस शुरू होगा और यह प्रोसेस 27 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए लास्ट डेट बीतने के बाद उम्मीदवार को दोबारा मौका देते समय फीस सबमिट करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए फीस देनी होगी।
क्वालिफिकेशन
सिविल जज के पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
एज
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आयुसीमा 01 जनवरी 2025 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस
सिविल जज के पदों पर आवेदन करने वाले जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से हैं, तो उन्हें फीस के भुगतान में छूट दी गई है। वहीं राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन के लिए 400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम
इंटव्यू
सैलरी
77,840-1,36,520 रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न
मोड ऑफ एग्जामिनेशन- ऑनलाइन
टोटल प्रश्नों की संख्या- 100
अधिकतम अंक- 100
एग्जाम ड्यूरेशन- 2 घंटे
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं और मेन पेज पर 'भर्ती' टैब पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से 'छत्तीसगढ़ न्यायपालिका भर्ती' के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस सबमिट करें। फीस सबमिट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और फिर इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।