हाल ही में इंडियन नेवी ने INCET 01/2024 की परीक्षा डेट घोषित कर दी है। इस महीने 10 से 14 सितंबर 2024 तक भारतीय नौसेना सिविलियन एंट्रेस टेस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस एग्जाम की तैयारी करने वाले और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एग्जाम शेड्यूल के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में एग्जाम की तैयार कर रहे उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर भी जाकर चेक कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड
बता दें कि भारतीय नौसेना INCET 01/2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक कराई जाएगी। भारतीय नौसेना की 741 नागरिक पदों को भरने के लिए यह एग्जाम आयोजित कराया जा रहा है। वहीं एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। CBT के लिए सिर्फ वहीं उम्मीदवार पात्र होंगे, जो बुनियादी मानदंडों को पूरा करते हैं।
एग्जाम पैटर्न 2024
एग्जाम में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। अंग्रेजी भाषा को छोड़कर एग्जाम को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। जिसमें सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता, संख्यात्मक अभिरुचि और अंग्रेजी भाषा विषय शामिल हैं। हर हिस्से में 25 प्रश्न और अधिकतम 25 अंक हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास 90 मिनट का समय होगा।
ऐसे होगा सिलेक्शन
'फायरमैन' और 'फायर इंजन ड्राइवर' जैसे पदों के लिए उम्मीदवार PET और PST परीक्षा के लिए चयनित होंगे। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा। चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट कराना पड़ेगा।