1 जनवरी से लॉन्च हो रही है सरल जीवन बीमा पॉलिसी,जानें इसके नियम और शर्तें

By Career Keeda | Dec 19, 2020

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने देशभर की सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी 2021 से अनिवार्य तौर पर स्टैंडर्ड इंडीविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च करने को कहा है, जिसका नाम सरल जीवन बीमा होगा। IRDAI के मुताबिक इससे ग्राहकों को बीमा  कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी। जो लोग पहली बार टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने वाले हैं, उनके लिए यह प्लान क्योंकि यह प्लान सभी इंश्योरेंस कंपनियों के पास एक समान होगा और इसे खरीदने वालों के लिए पूरी तरह उपुयक्त होगा। IRDAI ने नया कारोबार शुरू करने वाली सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स पेश करने का निर्देश दिया है।

क्या है सरल जीवन बीमा पॉलिसी?
IRDAI द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक सरल जीवन बीमा पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा। इस पॉलिसी को 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकेगा और इसकी अवधि 4 से 40 साल तक होगी। इस पॉलिसी को अधिकतम 70 वर्ष की मैच्योरिटी आयु तक के लिए खरीदा जा सकता है। सरल जीवन बीमा पॉलिसी को कम से कम 5 लाख रुपये और अधिकतम 25 लाख रूपए की राशि तक के लिए खरीदा जा सकता है। पॉलिसी शुरू होने से 45 दिन का वेटिंग पीरियड भी होगा। इन 45 दिनों में पॉलिसी केवल दुर्घटना के कारण मृत्यु को कवर करेगी। पॉलिसी खरीदते समय ग्राहक को यह भी पता होना चाहिए कि सरल जीवन बीमा के तहत, ग्राहकों को कोई मैच्योरिटी बेनिफिट और सरेंडर वैल्यू भी नहीं मिलेगा।
 

इसे भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम से बनाएँ अपनी बेटी का भविष्य बेहतर, रोजाना 121 रूपए निवेश कर पा सकते हैं 27 लाख रूपए


ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को इंश्योरेंस कवर देना है उद्देश्य    
यह योजना पॉलिसी कर्ताओं की जीवन बीमा योजनाओं की तरफ कम रुचि को देखते हुए आरंभ किया गया है। दरअसल, आजकल बाजार में बहुत से बीमा प्लान मौजूद हैं और सभी शर्तें अलग-अलग हैं। ऐसे में ग्राहक को सही बीमा योजना चुनने में दिक्कत आती है। IRDAI ने कहा कि, "स्टैंडर्ड प्रॉडक्ट के होने से ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर निर्णय लेने में आसानी होगी और इससे बीमा कराने वाले और बीमा करने वाली कंपनी के बीच भरोसा बढ़ेगा। इससे गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचने और क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले विवादों में कमी आएगी।" सरल जीवन बीमा पालिसी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इंश्योरेंस कवर प्रदान करना है। खासतौर पर कम आमदनी वाले और नए ग्राहकों को इसका प्लान का लाभ मिलेगा।