केंद्र सरकार दे रही है बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता, जानें कैसे पाएं बेरोजगारी भत्ता

By Career Keeda | Nov 07, 2020

कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। इस महामारी से ना केवल लोगों की निजी बल्कि आर्थिक स्थिति पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान हजारों लोग बेरोजगार हो गए। आज भी ऐसे कई शिक्षित युवा हैं जिनका रोजगार कोरोना महामारी के दौरान छिन गया और ना ही उनके पास अपना रोजगार शुरू करने के लिए पैसे हैं। देश के युवाओं की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
 
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत देश के ऐसे शिक्षित युवा जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, उन्हें 2000 से 2500 रूपए तक की धनराशि बेरोजगार भत्ते के रूप में प्रदान की जाएगी। यह योजना प्रदेश के अंदर रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद करेगी | इस योजना का लक्ष्य देश में 20 करोड़ बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुँचाना है।  

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को भारतीय निवासी होना चाहिए।
आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस योजना पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है और उसके पास कोई ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेडुएशन की मार्कशीट होनी आवश्यक है।
देश के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो, वे इस योजना के पात्र होंगे।
 
इसे भी पढ़ें: आप भी कराएं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का इंश्योरेंस, पढ़िए इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी
 
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो