Indian Airforce Recruitment: इंडियन एयरफोर्स में कई पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी

By Career Keeda | Jun 27, 2023

इंडियन एयरफोर्स में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि एयरफोर्स ने ऑफिसर रैंक के 267 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाकर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 30 जून है। वहीं उम्मीदवारों का ऑफिसर रैंक पर सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

क्वालिफिकेशन
फ्लाइंग ब्रांच: फ्लाइंग ब्रांच पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स में 50 फीसदी अंक और ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होने आवश्यक हैं।
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी): इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स हर सब्जेक्ट में 50% अंक और बी.टेक में 60% अंक होने चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी): ग्रेजुएशन में 60% अंक होना आवश्यक है। 

सैलरी
इंडियन एयरफोर्स में सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को 56,000 से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपए तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों और सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा।

सिलेक्शन
इडिंयन एयरफोर्स की तरफ से निकाले गए पदों पर अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, इंडियन एयर फोर्स के एएफएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर होगा।

आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 24 साल होनी चाहिए। आयु 1 जुलाई 2023 के आधार पर मानी जाएगी।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच में आयु सीमा 20 साल से 26 साल होनी चाहिए। आयु 1 जुलाई 2023 के आधार पर मानी जाएगी।

फीस
सभी वर्गों के लिए 250 रुपए फीस ली जाएगी। जिसका भुगतान उम्मीदवार को ऑनलाइन करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाएं।
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। 
फिर इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स को भरें।
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और साइन अपलोड करें।