यूपी बोर्ड ने की 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को करियर काउंसलिंग देने की घोषणा, जारी किए गए दो टोल फ्री नंबर

By Career Keeda | Sep 02, 2020

देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कुछ समय पहले ही केंद्रीय सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) को मंजूरी दी थी जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव किए जाएंगे।केंद्रीय सरकार के मुताबिक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना और देश के युवाओं को विश्व स्तर पर सशक्त बनाना है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी ही एक पहल यूपी सरकार द्वारा भी की गई है। हाल ही में यूपी बोर्ड ने घोषणा की है कि अब से स्कूलों में करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग की शुरूआत करने जा रहा है। 

हफ्ते में पाँच दिन की जाएगी करियर काउंसलिंग 
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मंगलवार को करियर काउंसलिंग के लिए दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं बोर्ड द्वारा जारी किए गए इन दोनों टोल फ्री नंबरों पर फोन कर करियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि छात्र-छात्राें इन दोनों टोल फ्री नंबरों पर सोमवार से शुक्रवार यानि हफ्ते में पाँच दिन करियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। करियर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं इन दोनों टोल फ्री नंबर पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक फोन कर सकते हैं।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए कुल 12 शोध सहायकों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाई गई है। ये शोध सहायक कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की करियर संबंधी जिज्ञासाओं को हल करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्य के लिए मनोविज्ञानशाला के मनोवैज्ञानिकों की भी मदद ली जाएगी। सचिव ने यह भी बताया कि छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग संबंधी व्यवस्था के सुपरविजन के लिए अपर सचिव पाठ्यपुस्तक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी जो हर हफ्ते अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट बोर्ड सचिव को देंंगे। 

यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 
1800-180-5310
1800-180-5312
इन टोल फ्री नंबरों के जरिए यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध विषयों के बारे में और उन विषयों में करियर की संभावनाओं आदि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।