अब घर बैठे भी पढ़ सकते हैं बच्चे, स्कूल-कॉलेजों में इस्तेमाल हो रही हैं ये ऑनलाइन टीचिंग ऐप्स

By Career Keeda | Aug 14, 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए देशभर के सभी स्कूल और कॉलेज-यूनिवर्सिटी मार्च से ही बंद हैं। जब लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद किए गए थे तब एक बड़ा सवाल यह था कि इसका बच्चों की पढाई और उनके भविष्य पर क्या असर होगा? उस समय बच्चों और टीचर्स के साथ-साथ सभी पेरेंट्स को भी इस बात की चिंता थी कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो बिना स्कूल या कॉलेज जाए बच्चे कैसे पढ़ पाएंगे? लेकिन जल्द ही इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया गया। इस परेशानी को हल करने के लिए देश के ज़्यादातर स्कूलों और कॉलेजों ने ऑनलाइन क्लासेज लेने का फैसला किया जिससे बच्चों की पढाई ना रुके। कोरोना सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए अभी भी सभी स्कूल-कालेज बंद हैं लेकिन अब ऑनलाइन टीचिंग प्लैटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन क्लास ली जा रही हैं। ऑनलाइन टीचिंग प्लैटफॉर्म के जरिए टीचर्स आसानी से बच्चों से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन क्लासरूम में भी  रियल क्लासरूम की तरह ही पढ़ाने और आपस में बात-चीत करने की सुविधा होती है। आज के इस लेख में हम आपको टॉप ऑनलाइन टीचिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।  

गूगल क्लासरूम 
गूगल क्लासरूम ऑनलाइन टीचिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली टॉप ऐप्स में से एक है। इस ऐप का इस्तेमाल टीचर्स ऑनलाइन क्लास लेने, बच्चों से बात-चीत  करने और उनके डाउट क्लीयर करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में होमवर्क और असाइनमेंट सबमिट करने का भी ऑप्शन है। इस ऐप के जरिए टीचर्स और स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास के दौरान आपस में बात कर सकते हैं जिससे वे अपने डाउट भी क्लियर कर सकते हैं।  

ज़ूम 
ज़ूम ऐप लॉकडाउन में ऑनलाइन टीचिंग के लिए इस्तेमाल हो रही एक बहुत फेमस ऐप है। इस ऐप के जरिए टीचर्स एक साथ सौ से भी ज़्यादा बच्चों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते हैं। ज़ूम ऐप के जरिए टीचर्स बच्चों को ऑनलाइन पढाने के साथ-साथ उनके साथ लेसन प्लान भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में स्क्रीन शेयर और चैट का ऑप्शन भी है जिससे टीचर्स और स्टूडेंट्स आपस में बात कर सकते हैं। इस ऐप में एक बार में 40 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने का ऑप्शन हैं। 

कहूट 
कहूट ऐप बाकी साड़ी ऑनलाइन टीचिंग ऐप्स से अलग है। इस ऐप के जरिए टीचर्स ऑनलाइन लर्निंग को और भी मज़ेदार बना सकते हैं। इस ऐप के जरिए टीचर्स किसी भी लेसन का क्विज बना सकते हैं। इसके लिए बस ऐप में लेसन से जुड़े सवालों और उनके जवाबों की लिस्ट डालनी होती है उसके बाद यह ऐप एक क्विज गेम तैयार कर देता है। स्टूडेंट्स अपने स्मार्टफोन में कहूट ऐप डाउनलोड करके क्विज खेल सकते हैं।  

वर्चुअल क्लासरूम 
वर्चुअल क्लासरूम ऑनलाइन क्लास लेने के लिए इस्तेमाल होने वाली टॉप ऐप्स में एक है। इस ऐप से टीचर्स ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं और इसमें पिछली क्लासेज की रिकॉर्डिंग देखने का ऑप्शन भी है। यह एक इंटरैक्टिव ऐप है जिसके जरिए टीचर्स और स्टूडेंट्स आपस में बात कर सकते हैं। इससे टीचर्स को पढ़ाने और डाउट क्लियर करने में आसानी रहती है। इस ऐप में 'रेज हैंड' फीचर भी है जिसे इस्तेमाल करके बच्चे अपने सवाल पूछ सकते हैं। इस ऐप में व्हाइटबोर्ड जैसे टूल्स के साथ-साथ ऑडियो और विडिओ फाइल शेयर करने का ऑप्शन भी है। 

वर्चुअल ब्लैकबोर्ड 
यह ऐप बाकी सभी ऑनलाइन टीचिंग ऐप्स से अलग है। इस ऐप के जरिए टीचर्स अपने स्मार्टफोन को वर्चुअल ब्लैकबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन लेसन ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए टीचर्स अपनी उंगली से स्मार्टफोन पर जो भी लिखेंगे वह इस ऐप के वर्चुअल ब्लैकबोर्ड पर दिखाई देगा। बाद में ऑडियो अटैच करके बड़ी आसानी से किसी भी टॉपिक का ट्यूटोरियल बना सकते हैं। इस ऐप पर ट्यूटोरियल बनाने के लिए किसी भी वीडियो कैमरा या एडिटिंग टूल की ज़रूरत नहीं है।