दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार दे रही है ये 5 स्कॉलरशिप, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | Dec 06, 2020

कक्षा 9वीं से लेकर पीएचडी कर रहे ऐसे विद्यार्थी जो शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग हों व अपनी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हों, उन्हें भारत सरकार, AICTE और UGC द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। इन सभी स्कॉलरशिप का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद कर उन्हें अपनी आजीविका कमाने व आत्मनिर्भर बन समाज में स्वयं के लिए एक प्रतिष्ठित स्थान बना पाने के लिए तैयार करना है। आज के इस लेख में हम आपको दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली टॉप 5 स्कालरशिप की जानकारी देने जा रहे हैं -  

प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसैबिलिटीज
इस स्कॉलरशिप के तहत 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उनकी उच्च शिक्षा में कोई बाधा ना आए।  यह स्कॉलरशिप ऐसे विकलांग विद्यार्थियों के लिए जो किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में 9वीं या 10वीं क्लास में हों।  इसके अलावा यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र की सालाना पारिवारिक आय 2। 50 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  इस स्कॉलरशिप के तहत विकलांग छात्रों को मेंटेनन्स अलाउंस, बुक ग्रांट और डिसेबिलिटी अलाउंस दिया जाता है।  इस स्कॉलरशिप के लिए अगस्त से नवंबर के बीच नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।  

पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसैबिलिटीज
इस स्कॉलरशिप के तहत 11वीं क्लास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य विकलांग छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।  इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए छात्र को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक या हाइयर सेकेंडरी की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।  यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र की सालाना पारिवारिक आय 2। 50 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  इस स्कॉलरशिप के तहत विकलांग छात्रों को मेंटेनन्स अलाउंस, डिसेबिलिटी अलाउंस व अन्य लाभ दिए जाते हैं।  इस स्कॉलरशिप के लिए अगस्त से नवंबर के बीच नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।  

स्कॉलरशिप फॉर टॉप क्लास स्टूडेंट्स विद डिसैबिलिटीज
इस योजना का उद्देश्य विकलांग छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देना है।  यह स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट ऑफ एम्पावरमेंट  विद डिसैबिलिटीज, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।  इस स्कॉलरशिप के तहत विकलांग छात्रों को अंडरग्रेजुएट/ पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में मदद करना है।  इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए छात्र के पास 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता को साबित करने का कोई प्रमाण होना चाहिए।  यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र की सालाना पारिवारिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  इस स्कॉलरशिप के तहत विकलांग छात्रों को मेंटेनन्स अलाउंस, डिसेबिलिटी अलाउंस व अन्य लाभ दिए जाते हैं।  इस स्कॉलरशिप के लिए अगस्त से नवंबर के बीच नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।    

AICTE सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम
इस योजना का उद्देश्य विकलांग छात्रों को ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए प्रोत्साहन देना है।  40 प्रतिशत से अधिक  विकलांग वाले ऐसे छात्र जिन्होंने किसी टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में फर्स्ट या सेकंड ईयर में दाखिला लिया हो वे इस स्कॉलरशिप पर आवेदन करने के योग्य हैं।  यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र की सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 50 हज़ार रूपए सालाना के साथ अन्य लाभ दिए जाते हैं।  इस स्कॉलरशिप के लिए अगस्त से नवंबर के बीच नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।      

नेशनल फेलोशिप फॉर पर्सन्स विद डिसैबिलिटीज
पहले यह स्कीम 'राजीव गाँधी नेशनल फेलोशिप' के नाम से चलाई जाती थी।  यह स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) द्वारा विकलांग छात्रों को प्रदान की जाती है।  इस स्कॉलरशिप के तहत ऐसे विकलांग छात्र जो किसी यूनिवर्सिटी या शैक्षणिक संस्थान से  से एमफिल या पीएचडी कर रहे हों, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ऐसे योग्य लेकिन विकलांग छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना है।  इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 28 हज़ार रूपए प्रतिमाह के साथ अन्य लाभ दिए जाते हैं।  इस स्कॉलरशिप के लिए जनवरी से फरवरी के बीच UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।