इन सरकारी संस्थानों में हो रही हैं बंपर भर्तियाँ, जानें महत्वपूर्ण जानकारियां

By Career Keeda | Apr 13, 2021

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। हाल ही में कई सरकारी संस्थानों में विभिन्न रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन सभी पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़कर, अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं -

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में हो रही हैं भर्तियां 
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (CSU) ने अधिसूचना प्रकाशित कर लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार CSU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है।

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 09 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मई 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 10 मई 2021

रिक्ति विवरण:
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)-06 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-03 पद

परिवर्तनीय ऊर्जा साइक्लोट्रॉन सेंटर ने 50 से अधिक पदों पर मांगे आवेदन 
परिवर्तनीय ऊर्जा साइक्लोट्रॉन सेंटर (VECC) ने स्टाइपेंडियरी ट्रेनी, वर्क असिस्टेंट सहित 52 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार VECC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 मई तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2021

रिक्ति विवरण 
फीमेल नर्स - 01 पद
सब-ऑफिसर- 01 पद
ड्राईवर- 03 पद
वर्क असिस्टेंट- 05 पद
कैंटीन अटेंडेंट -02 पद
स्टाईपेंड्री ट्रेनी केटेगरी-I
फिजिक्स- 04 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 05 पद
मेकेनिकल -01 पद
सिविल -01 पद
स्टाईपेंड्री ट्रेनी केटेगरी-II
फिजिक्स -03 पद
कंप्यूटर- 02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स-09 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन -01 पद
इलेक्ट्रिकल-06 पद
मशीनिस्ट -03 पद
फिटर-02 पद
रेफ्रिजरेशन/एयर कंडीशनिंग-03 पद

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट लेक्चरर और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर हो रही है भर्तियां 
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (FCI), जबलपुर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। FCI ने लेक्चरर, असिस्टेंट लेक्चरर और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक और योग्य आवेदक 23 अप्रैल 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अप्रैल 2021

रिक्ति विवरण :
लेक्चरर - 02 पद
असिस्टेंट लेक्चरर - 03 पद
असिस्टेंट ग्रेड-3 कम-कंप्यूटर ऑपरेटर - 01 पद

मणिपुर निदेशालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए 
मणिपुर निदेशालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। मणिपुर निदेशालय ने  सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एलडीसी (ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर), ड्राइवर, चेकर, चपरासी, चौकीदार के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 22 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

रिक्ति विवरण:
सब-इंस्पेक्टर (इन्फोर्समेंट) - 04 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर  (कर) - 11 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (प्रवर्तन) - 08 पद
एलडीसी (ऑफिस असिस्टेंट-कम- कंप्यूटर ऑपरेटर) - 21 पद
ड्राइवर - 15 पद
चेकर - 44 पद
चपरासी - 10 पद
चौकीदार - 05 पद

चंडीगढ़ नगर निगम में निकली बंपर भर्तियां 
नगर निगम (MC) चंडीगढ़ ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चंडीगढ़ नगर निगम में क्लर्क, स्टेशन फायर ऑफिसर, फायरमैन, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, एसडीई, स्टेनो-टाइपिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पटवारी,  हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, कंप्यूटर प्रोग्रामर और लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MC चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट mcchandigarh.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2021 है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

रिक्ति विवरण:
ग्रुप-B स्टेशन फायर ऑफिसर - 01
ग्रुप C फायरमैन - 81
ग्रुप C ड्राईवर - 04
ग्रुप-A SDE (सिविल) - 01
ग्रुप A SDE (हार्ट) - 02
ग्रुप B अकाउंटेंट - 02
ग्रुप B सब-इंस्पेक्टर (Ent।) - 06
ग्रुप B जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 04
ग्रुप B जूनियर इंजीनियर (हॉर्टिकल्चर) - 02
ग्रुप B जूनियर इंजीनियर (Public Health) - 05
ग्रुप B जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 02
ग्रुप B ड्राफ्ट्समैन - 06
ग्रुप C क्लर्क - 41
ग्रुप C स्टेनो-टाइपिस्ट - 05
ग्रुप C डाटा एंट्री ऑपरेटर - 02
ग्रुप C पटवारी - 01
ग्रुप C हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर - 02
ग्रुप C Jr। ड्राफ्ट्समैन - 03
ग्रुप B कंप्यूटर प्रोग्रामर - 01
ग्रुप B लॉ ऑफिसर - 01