इस हफ्ते घोषित हुए इन परीक्षाओं के नतीजे, होंगी ये परीक्षाएं

By Career Keeda | Jan 07, 2021

साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण कई परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया था। आपको बता दें कि इस महीने कई परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इसके साथ ही कई प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम भी इस हफ्ते घोषित किए गए हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे -

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे किए गए घोषित
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) प्रीलिम्स रिजल्ट 6 जनवरी (बुधवार) को घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps।in के माध्यम से आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 (IBPS SO Result 2021) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।  उम्मीदवार 12 जनवरी 2021 तक आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि IBPS SO परीक्षा दो चरणों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन प्रीलिम्स (प्रारंभिक) और ऑनलाइन मेन्स (मुख्य) परीक्षा। जो उम्मीदवार ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे और शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे उन्हें ऑनलाइन मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। मेन्स परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भागीदारी संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि IBPS  SO मेंस परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

मंगलवार को घोषित किए गए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रवेश परीक्षा 2020 के रिजल्ट 5 जनवरी (मंगलवार) को घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार AMU की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अलग-अलग एएमयू फैकल्टी के लिए रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए गए हैं, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक शामिल हैं। आपको बता दें कि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट 2020 अलग से जारी की गई है।

CAT 2020 के परिणाम घोषित
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा, कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के परिणाम 4 जनवरी (सोमवार) को घोषित किए गए हैं। आपको बता दें कि पूरे देश में यह परीक्षा 29 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बार 9 उम्मीदवारों ने कुल 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं।

6 जनवरी को आयोजित की गई SNAP 2021परीक्षा
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने 6 जनवरी को सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP 2021) के दूसरे चरण का आयोजन किया था। SIU के एमबीए / पीजीडीएम कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को यह एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होती है। आपको बता दें कि SNAP 2021 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट था, जिसके लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर्स पर रिपोर्ट करना था। आपको बता दें कि यह दूसरा SNAP टेस्ट था। इससे पहले SNAP टेस्ट 20 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जबकि तीसरा SNAP टेस्ट 9 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पूरे साल नहीं की है पढ़ाई तो इन आसान टिप्स से बोर्ड्स एग्जाम में ला सकते हैं अच्छे मार्क्स


17 जनवरी 2021 को होगी CEED  और UCEED  परीक्षा
डियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे (IIT बॉम्बे) की कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2021) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2021) प्रवेश परीक्षाएं 17 जनवरी 2021 को सुबह 9 बजे से 12 बजे  तक आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट्स ceed।ititb।ac। in और uceed.iitb.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि दोनों प्रवेश परीक्षाओं की ड्राफ्ट आंसर  21 जनवरी को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 24 जनवरी को 5 बजे तक अपनी प्रतिक्रियाएं भेज सकेंगे। आपको बता दें कि UCEED एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जो IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (BDes) कोर्स  मेंदाखिले के लिए आयोजित की जाती है।