सीए बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ICAI ने किया यह बड़ा ऐलान

By Career Keeda | Oct 20, 2020

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानि सीए बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि सीए बनने के लिए अब छात्रों को 12वीं पास करने का इंतजार नहीं करना होगा। जी हाँ, अब छात्र 10वीं पास करने के बाद ही सीए के फाउंडेशन कोर्स में  पंजीकरण करा सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि 10वीं के बाद ही जल्दी दाखिले के कारण छात्र कोर्स पूरा कर छह महीने पहले ही सीए बन सकेंगे।

हाल ही में ICAI को इस नई व्यवस्था के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट रेगुलेशन 1988 में संशोधन करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि अब तक सीए फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण करने के लिए 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य था। लेकिन इस नई व्यवस्था के तहत छात्रों को 10वीं पास करने के बाद ही फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण के लिए अनुमति दी जाएगी। हालांकि, दसवीं के बाद छात्रों का फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण प्रोविजनली होगा जिसे 12वीं कक्षा पास करने के बाद नियमित कर दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट रेगुलेशन, 1988 डब्ल्यूआरटी के नियमों में संशोधन के लिए भारत सरकार को प्रवेश की आवश्यकता में परिवर्तन किए जाने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा था।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक ICAI के अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि, "संस्थान को हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट विनियम, 1988 के नियम 25ई, 25एफ और 28एफ में संशोधन के लिए भारत सरकार की मंजूरी मिली है। इस संशोधन के बाद अब छात्र दसवीं कक्षा की परीक्षा में पास होने के बाद आईसीएआई के फाउंडेशन कोर्स में अनंतिम रूप से पंजीकरण करा सकेंगे। हालांकि, कक्षा 12वीं की परीक्षा में उम्मीदवार के उत्तीर्ण होने के बाद ही फाउंडेशन कोर्स के लिए अनंतिम रूप से उनके प्रवेश को नियमित किया जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इस प्रस्ताव के पीछे मूल उद्देश्य छात्रों को दसवीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद फाउंडेशन कोर्स में अनंतिम रूप से पंजीकरण करने की अनुमति देना था। यह छात्र—छात्राओं को कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जारी रखते हुए फाउंडेशन कोर्स के लिए तैयारी करने में मदद करेगा। इस प्रकार उनके पास खुद को अपडेट और जरूरी तकनीकी ज्ञान हासिल करने के साथ सीए फाउंडेशन कोर्स में बैठने के लिए पर्याप्त समय होगा।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICAI फाउंडेशन के छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रदान करता है जिसे कभी भी, कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है। वहीं, इस बात पर भी ध्यान दें कि फरवरी/मार्च में बारहवीं बोर्ड परीक्षा देने के बाद छात्र मई/जून में आयोजित होने वाली फाउंडेशन परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे।