आधार कार्ड फ्रेंचाइजी से शुरू करिए अपना बिजनेस होगी अच्छी कमाई ऐसे लें फ्रेंचाइजी

By Career Keeda | Jul 23, 2020

भारत में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने ऊपर से लेकर नीचे तक हर तबके के बिजनेसमैन और व्यापार पर गहरी चोट करी है, या तो व्यापार पूरी तरह से बंद हो चुका है या अनलॉक की वजह से धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा हैं। ऐसे में कारोबारियों को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ हैं। कारोबार ठप होने की वजह से ना जाने कितने लोगों की तो नौकरी जा चुकी हैं। अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिससे आप फिर से खुद अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई UIDAI आधार कार्ड जारी करती है।

आज के इस युग में आधार कार्ड आपकी पहचान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया है।आज आप कुछ भी शुरू करने जाते जाते हैं, किसी भी सरकारी दफ्तर यहां तक की अपना बैंक खाता भी खुलाने जाते हैं तो आधार कार्ड मांगा जाता है। आधार की इसी जरूरत को देखते हुए, देश के कोने कोने तक हर एक व्यक्ति को उसका आधार पहुंचाने के लिए हर एक जगह गांव कस्बे शहर में UIDAI फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति देता है।तो अगर कोरोना काल में आप कमाई करने के लिए कोई व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने का एक अच्छा विकल्प मौजूद है। आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

ऐसे ले फ्रेंचाइजी:
यदि आप सोच रहे हैं कि आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें, तो कुछ ऐसे कदम हैं जिनका आपको पालन करने की आवश्यकता है:

1.सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, आपको आधार कार्ड फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए एक सुपरवाइजर या एक ऑपरेटर के लिए UIADI प्रमाणीकरण की एक ऑनलाइन परीक्षा को पास करना होगा।ये एग्जाम यूआईडीएआई सर्टिफिकेशन के लिए होता है। 

2.एक बार जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आप आधार एनरॉलमेंट और आधार बायोमेट्रिक्स का सत्यापन करने के लिए अधिकृत होंगे।

3.यदि आप एक सरकारी मान्यता प्राप्त केंद्र चाहते हैं, तो आपको CSC रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी।

4.CSC एक कॉमन सर्विस सेंटर है जिसमें सर्विस डिलीवरी पॉइंट होते हैं जो सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के साथ सक्षम होते हैं। यह अंतिम उपभोक्ता को कुशल और आवश्यक सार्वजनिक उपयोगिताओं को वितरित करने में मदद करते है।

5.CSC रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको पात्रता फॉर्म भरना होगा जो UAIDI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

6.फॉर्म भरने के लिए, आधिकारिक CSC वेबसाइट पर जाएं और 'इंटरेस्टेड टू बिकम सीएससी' पर क्लिक करें। यह पेज के बायीं ओर होगा।

7.अब CSC रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डालें।

8.आपको एक प्रमाणीकरण विकल्प चुनना होगा जो वहां दिया गया है और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

9.अब OTP पर क्लिक करें और आपके पास यह जनरेट होगा।

10.इस प्रक्रिया के माध्यम से, आप एक आधार फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकेंगे।

आधार सेंटर में क्या होता है काम? 

1.नया आधार कार्ड बनाना

2.आधार कार्ड के नाम में स्पेलिंग में हुई गलती को ठीक करना।

3.आधार कार्ड में पता गलत है या बदल गया है तो उसे ठीक करना है। इसके साथ ही जन्म तिथि गलत है तो उसे सही करना।

4.अगर फोटो साफ नहीं है तो आप उसे भी यहीं से साफ और दूसरी फोटो लगवा सकते हैं।

5.आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना  और ईमेल आईडी अपडेट करवाना।

6.आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अपलाई करना होता है। इसके बाद में आपको एक एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम में पास होने वाले लोगों को आधार कार्ड का लाइसेंस मिल जाता है।

ऐसे करें लाइसेंस के लिए अप्लाई:

1.सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाना है।

2.यहां आपको नया उपयोगकर्ता बनाएं पर क्लिक करें।

3.अब एक XML फ़ाइल ओपन हो जाएगी।

4.अब आपको शेयर कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

5.XML फ़ाइल और शेयर कोड के लिए आप आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर अपना ऑफ़लाइन ई आधार डाउनलोड करें।

6.यहाँ से जब आप डाउनलोड करेंगे तो XML फ़ाइल और शेयर कोड दोनों डाउनलोड हो जाएंगे।इसका इस्तेमाल आपके ऊपर बताई गई जगह पर करना है।

7.अब एक और फ़ॉर्म होगा जिसमें आपको कुछ आधिकारिक जानकारी देनी है।

8.इस फॉर्म को भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा।

9.इनसे आप आधार परीक्षण और प्रमाणन के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

10.इसके बाद जारी रखें बटन पर क्लिक करें।

11.अब आपके सामने एक फॉर्म होगा, जिसमें पूछी गई जानकारी सही-सही भरें।

12.इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है।

13.अब आपको प्रीव्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आराम से देखें की आपने फ़ॉर्म में जो जानकारी दी है वह पूरी तरह सही है या नहीं है।

14.अब डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक लगाकर आगे बढ़ने के लिए फॉर्म पर क्लिक करें।

15.ये करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद साइट के मैनू में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें। अब अपना बैंक खाता सिलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिए गए कृपया रसीद क्लिक करने के लिए यहां क्लिक करें। यहाँ से आपको पेमेंट की रसीद डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होगा।

16. इन सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

17.अब आप 24 से 36 घंटे इंतजार करें, 
इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉगिन करें।

18.अब बुक सेंटर पर क्लिक करें। यहां पर अपना नजदीकी कोई केंद्र चुने। इस केंद्र पर आपको आधार परीक्षा देनी है। इसके साथ ही आपको तारीख और समय को सिलेक्ट करना है और फॉर्म को सबमिट है। इसके बाद आपको थोड़े समय के बाद एडमिट कार्ड मिल जाएगा। इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट करें।

नोट: जब आपके पास आधार कार्ड फ्रेंचाइजी है और आप सफलतापूर्वक आधार कार्ड बनाते हैं, तो आप 35 रुपये प्रति आधार कार्ड कमा पाएंगे।