SSC JHT 2020 : SSC ने ट्रांसलेटर पदों के लिए निकाली 283 भर्तियां मिलेगा हाई पे-स्केल पढ़िए संपूर्ण जानकारी

By Career Keeda | Jul 03, 2020

SSC JHT भर्ती 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के ग्रुप बी नॉन-गजेटेड पदों की भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। SSC JHT 2020 ऑनलाइन आवेदन 29 जून 2020 से शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

27 जुलाई 2020 तक उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। हालांकि, जो उम्मीदवार SBI के चालान के माध्यम से नकद भुगतान करना चाहते हैं, वे नामित शाखाओं में 31 जुलाई तक भुगतान कर सकते हैं। इस साल, आयोग ने 6 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन SSC JHT Tier 1 परीक्षा 2020 आयोजित करने का निर्णय लिया है।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 29 जून 2020
2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जुलाई 2020
3. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 27 जुलाई 2020
4. JHT कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (पेपर- I) की तिथि: 6 अक्टूबर 2020

SSC JHT भर्ती 2020 पदों का विवरण
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/जूनियर ट्रांसलेटर : 275 पद
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 8पद

आयु सीमा :
01-01-2021 तक 18 से 30 वर्ष यानि 02-01-1991 से पहले और 01-01-2003 से बाद में न पैदा होने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
एज रिलैक्सेशन - ऊपरी आयु सीमा से परे आयु में छूट
SC/ST : 5 वर्ष
OBC : 3 साल

शैक्षणिक योग्यता :
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री के साथ अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद या वाईस वर्सा में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स और भारत सरकार के उपक्रम सहित केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालय में हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद या वाईस वर्सा कार्य में दो साल का अनुभव।

वेतन :
1. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/जूनियर ट्रांसलेटर- लेवल 6 (रु 35400- 112400)
2. सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर- लेवल 7 (रु 44900- 142400)
3. हिंदी प्राध्यापक- लेवल 8 (रु 47600- 151100)

SSC JHT भर्ती एग्जाम पैटर्न :
SSC JHT Tier 1 2020 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, यानी फेस 1, फेस 2 और फेस 3। SSC JHT Tier 1 2020 ऑनलाइन आधारित कंप्यूटर परीक्षा के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और SSC JHT Tier 2 2020 एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। जिन लोगों को टियर 1 में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें टियर 2 के लिए बुलाया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के आधार पर, उम्मीदवार को चरण 3 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को संबंधित विभाग को आवंटित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों में से GEN और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), विकलांगता व्यक्ति (PWD) और आरक्षण के लिए पूर्व सैनिक (ESM) पात्र उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है अर्थात ने आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

कैसे करें आवेदन :
1. आवेदन पत्र केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जमा करने होंगे।
2. लॉगिन विवरण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
3. SSC पोर्टल पर अपनी लॉगइन डिटेल भर के लॉगिन करें।
4. फॉर्म को ध्यान से भरे, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
5. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।