रेलवे में 3378 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख कल, ऐसे करें आवेदन

By Career Keeda | Jun 29, 2021

दक्षिण रेलवे अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद करने जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले दक्षिण रेलवे ने  अपरेंटिस के 3378 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। ऐसे में अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं लेकिन आवेदन जमा नहीं किया है तो 30 जून यानी कल ऑनलाइन आवेदन बंद होने से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें। आपको बता दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए दक्षिणी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट @sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3378 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 936 रिक्तियां कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर के लिए, 756 रिक्तियां गोल्डनरॉक वर्कशॉप के लिए और 1686 सिग्नल और टेलीकॉम वर्कशॉप, पोदनूर के लिए हैं। 

रिक्ति विवरण
कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर- 936 पद
गोल्डनरॉक वर्कशॉप - 756 पद
सिग्नल और दूरसंचार कार्यशाला, पोदनूर - 1686 पद

शैक्षणिक योग्यता
10वीं / आईटीआई पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया 
अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है। पैनल मैट्रिक और आईटीआई में साधारण औसत अंकों के आधार पर होगा।