पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और अन्य बैंकों के FD रिटर्न की पूरी जानकारी के बाद चुनें प्लान

By Career Keeda | May 27, 2020

भारत सरकार के द्वारा पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को संचालित करते हुए सीनियर सिटीजन के फ्यूचर प्लानिंग के लिए बेहतर कदम उठाए गए हैं। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत आने वाले कई राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा फिक्स डिपॉजिट करने पर ब्याज के रूप में रिटर्न दिया जाता है। ऐसे में इन एफडी प्लान और पोस्ट ऑफिस की SCSS योजना के बीच तुलनात्मक विवरण को परख कर एक बेहतर रिटर्निंग प्लान चुनना जरूरी है। इस पोस्ट के जरिए हम आपसे इस प्लान से जुड़ी सारी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

FD प्लान देने वाले मुख्य बैंकों में ये हैं शामिल
 
भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों की लिस्ट में सबसे बड़े SBI, ICICI और HDFC बैंक शामिल हैं। इन बैंकों में एक फिक्स डिपॉजिट के लिए ऑफर की शुरुआत की गई है, जिसमें 0.70 से 0.80 फ़ीसदी तक का रिटर्न ब्याज मिलने का नियम बनाया गया है। जो पुराने एफडी रेट के मुकाबले 30 से 40 फीसदी ज्यादा है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना SCSS क्या है?
 
भारत सरकार ने साल 2004 में देश के वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षित भविष्य की कामना को आकार देने के लिए बिना किसी जख्मों के अधीन इस बचत नीति (SCSS) के तहत निवेश करने पर रिटर्न प्रदान करने की पहल करती है। इस योजना में केवल देश के वरिष्ठ लोग ही निवेश कर सकते हैं जिनकी औसत उम्र 60 वर्ष हो चुकी है।

बैंकों के FD प्लान और पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तुलना कैसे करें?
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का संचालन व क्रियान्वन पोस्ट ऑफिस के अतिरिक्त अन्य कई बैंकों द्वारा भी किया जाता है। प्रत्येक बैंक में ब्याज दर रिटर्न के रूप में देने के अलग-अलग प्रावधान बनाए गए हैं। SCSS योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1000 से लेकर 15 लाख रुपए तक की जा सकती है।

इन बड़े बैंकों की स्कीमों का उठाएं फायदा

SBI 'वी केयर' के द्वारा देश के सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है वह इस स्कीम में निवेश के पात्र माने जाएंगे। इस स्कीम में भारत के अप्रवासी भारतीय निवेश नहीं कर सकते हैं।

HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर में फिक्स डिपाजिट प्लान को चुना जा सकता है। इसमें भी किसी भी एन आर आई को निवेश करने की अनुमति नहीं है।

आईसीआईसीआई बैंक के गोल्डन ईयर्स डिपॉजिट प्लान के तहत सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पोस्ट ऑफिस के अतिरिक्त जिन बैंकों में संचालित की जा रही है, उनमें SBI, ICICI, HDFC बैंक के द्वारा चलाई गई योजनाओं में रिटेल इन्वेस्टर के लिए निवेश की राशि दो करोड़ तक है।

कौन से बैंक में कितना मिलेगा सालाना ब्याज?
 
पोस्ट ऑफिस के द्वारा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की राशि 15 लाख है और सालाना 7.5 फ़ीसदी के करीब सालाना ब्याज मिलता है, निवेश की सीमा 10 साल होती है। एसबीआई वी केयर में निवेश की राशि 15 लाख होती है और ब्याज करीबन 6.5 फीसद के करीब मिलता है।
 
आईसीआईसीआई वह एचडीएफसी बैंक के गोल्डन ईयर्स व सीनियर सिटीजन केयर फिक्स्ड डिपॉजिट में 15 लाख तक की निवेश राशि स्वीकृत की जाती है व 6.5 फीसद के करीब सालाना ब्याज मिलता है। निवेश की सीमा 10 साल होती है। दस साल बाद मेच्योरिटी की पूरी राशि ब्याज के साथ ग्राहक को दी जाती है।