इन बड़ी परीक्षाओं के नतीजे हुए घोषित, पढ़ें पूरी जानकारी

By Career Keeda | May 05, 2021

हाल ही में इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए हैं - 
 
RBI ने जारी किया ग्रेड बी फेज-2 भर्ती परीक्षा का परिणाम 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने RBI ग्रेड बी फेज-2 भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। RBI ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI ग्रेड बी फेज-2 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए। जिन अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि RBI ग्रेड बी फेज-2 भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 1 अप्रैल 2021 को किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने फेज-2 की परीक्षा पास की है, उन्हें हालात सामान्य होने के पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इ

 ATMA के नतीजे हुए जारी 
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) ने 3 मई को मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा ATMA के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो अभ्यार्थी इस मैनेजमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट AIMS की आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि AIMS द्वारा ATMA परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में 25 अप्रैल 2021 को किया गया था। आपको बता दें कि ATMA एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिससे उम्मीदवारों को मैनेजमेंट के पीजी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है। 

NIOS 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। NIOS ने ट्वीट करके जानकारी दी  
कि NIOS सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी ऑन डिमांड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। अभ्यार्थी अपना परिणाम NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि NIOS द्वारा परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च के बीच किया गया था।   

CBSE जल्द जारी करेगा कक्षा 10 का रिजल्ट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित करने की संभावित तिथि का ऐलान कर दिया है। CBSE  कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जून 2021 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। हाल ही में बोर्ड द्वारा इंटरनल असेसमेंट और मार्किंग पॉलिसी भी जारी की गयी है। स्कूलों को मार्किंग पॉलिसी के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार करना होगा। CBSE की मार्किंग पॉलिसी के अनुसार, छात्रों का मूल्यांकन शैक्षणिक वर्ष के दौरान आयोजित परीक्षणों प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

UTET का परिणाम हुआ जारी 
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने हाल ही में UTET का परिणाम जारी कर दिया है। जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि 29 जनवरी 2021 को उत्तराखंड के 29 शहरों में UTET प्रथम व द्वितीय की परीक्षा कराई गई थी। यूटीईटी प्रथम में 39309 व यूटीईटी द्वितीय में 39180 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से प्रथम  में 10166 व द्वितीय में 7230 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने UTET परीक्षा उत्तीर्ण की है उनका प्रमाण पत्र डाक द्वारा उन्हें जल्द ही भेजा जाएगा।