Delhi University में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की जा रही भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

By Career Keeda | Aug 06, 2024

प्रोफेसर की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलेटेड कॉलेज श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखकर पदों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट lsr.edu.in पर विजिट करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट 09 अगस्त 2024 है।

इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि स्टेटिक्स विषय के एक पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी और यह पद आरक्षित नहीं है।
इसके अलावा हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती की जाएगी। यह एक पद OBC उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
फिलॉसफी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती की जाएगी। यह पद किसी भी कैटेगरी के लिए आरक्षित नहीं है।
वहीं इकोनॉमिक्स के एक पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। यह पद भी आरक्षित नहीं है।
संस्कृत विषय के एक पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। यह पद ईडब्लूएस के लिए आरक्षित है।
यदि आप दिव्यांग हैं और आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है। तो आप कॉलेज में हेल्पडेस्क की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

सैलरी
आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवार तो हर महीने 57,700 रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइस पर जाकर योग्यता, स्क्रीनिंग, अनुभव और गाइडलाइंस संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।