पढ़िए शिक्षा, एग्जाम और करियर के क्षेत्र में क्या कुछ है नया

By Career Keeda | Aug 14, 2020

कोरना वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया की हालत खराब कर रखी हैं तो वहीं शिक्षा और छात्र जीवन को भी इसने काफी हद तक प्रभावित किया हैं।मध्य मार्च से सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान अभी तक बंद है और आगे कब खुलेंगे इसका रास्ता भी साफ नहीं है। ऐसे में सभी छात्र घर से ही ऑनलाइन एजुकेशन और ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इस महामारी ने जहां हजारों लोगों की नौकरियां छीन ली तो वही अनलॉक के बाद इसने कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए है। अगर आप एक छात्र हैं तो आप यह जानना चाहते होंगे कि स्कूल कॉलेज कब खुलेंगे, एजुकेशन सेक्टर में लेटेस्ट न्यूज़ क्या है, अगर आप किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो वह एंट्रेंस एग्जाम कब होगा यह जानना चाहते होंगे, रोजगार की तलाश में है तो न्यू जॉब्स के बारे में सर्च कर रहे होंगे, इन सब से जुड़ी कुछ मुख्य जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं जिसको हमने 3 खंडों में विभाजित किया है पहला शिक्षा दूसरा एग्जाम और तीसरा जॉब्स। चलिए जानते है एक-एक करके इन सभी क्षेत्रों के बारे में, इनसे जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन।

1. शिक्षा: 

a) - केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार 13 अगस्त को कहा कि, "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत है विश्वविद्यालय 300 से अधिक कॉलेजों को एफीलिएशन प्रदान नहीं कर पाएंगे।"

b) - भारत के शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक ने बुधवार 13 अगस्त को कहा कि, "पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (POJKL) में स्थित मेडिकल कॉलेजों से प्राप्त किसी भी योग्यता के कारण कोई व्यक्ति भारत में आधुनिक चिकित्सा पद्धति का अभ्यास करने का हकदार नहीं होगा।"

c) - फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे ने "एप्रिसिएशन ऑफ इंडियन सिनेमा"  पर एक छोटी अवधि के ऑनलाइन इवनिंग कोर्स की पेशकश कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार ftii.ac.in वेबसाइट पर जाकर 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। 31 अगस्त से 18 सितंबर तक शाम 7 से 9 बजे तक इसका आयोजन कराया जाएगा।

d) - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इनोवेशन, उद्यमिता (enterprenership) और उद्यम (Venture) डेवलपमेंट (IEV) में MBA और PGDM पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। देश भर में कुल 15 उच्च शिक्षा संस्थान दो साल का कोर्स प्रदान कर रहे है। पाठ्यक्रम में प्रवेश एक सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) 2020 के माध्यम से होगा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस cet.cbtexam.in पर शुरू हो चुका है।

2.एग्जाम:

a) - गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, GSHSEB द्वारा गुजरात CET 2020 एडमिट कार्ड आज 14 अगस्त, 2020 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे सकते हैं।परीक्षा 24 अगस्त, 2020 को आयोजित की जाएगी।

b) - IBPS RRB एग्जाम 2020: ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रिलिमनरी एक्जाम 12, 13, 19, 20 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि ऑफिसर स्केल II और III के लिए सिंगल एग्जाम 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ऑफिसर स्केल I के लिए मेन्स एग्जाम 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट भर्ती के लिए मेन्स एग्जाम 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

c) - JEE एडमिट कार्ड 2020: JEE परीक्षा का संचालन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE मेन्स एडमिट कार्ड 2020 जारी करेगी। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए JEE 2020 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते है।

d) - DU OBE 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस महीने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए अपने ओपन बुक एक्जाम 2020 की शुरुआत की है और रिपोर्टों के अनुसार, कुछ ही छात्र विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) की सुविधा का लाभ उठा पा रहें हैं जो परीक्षा दे रहे हैं क्योंकि छात्रों को अपनी आंसरकी अपलोड और पेपर डाउनलोड करने में टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा है।

e) - बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (BTE), दिल्ली ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। वैरिटी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सभी सेमेस्टर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा।

3.जॉब्स:

a) BPSSC भर्ती 2020: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने वनों में रेंज अधिकारी के पद के लिए 43 रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और 16 सितंबर को समाप्त होगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 की सैलरी यानी 35,400 -1,12,400 मिलेगी।

b) - रेलवे जॉब्स 2020: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.org के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते है। रेलवे में कुल 432 रिक्तियां निकाली हैं जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।

c) - AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCAT) के लिए एक अधिसूचना जारी की है। AIIMS, नई दिल्ली देश में सभी 15 AIIMS के लिए NORCAT परीक्षा के माध्यम से नर्सिंग अधिकारी के लिए कुल 3808 रिक्तियों पर भर्ती करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त शाम 5:00 बजे तक है।

d) - नेशनल हाउसिंग बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने @nhb.org.in पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की जिसमें कुल 11 भर्तियां निकाली है। जिन पदों के लिए NHB ने भर्ती जारी की गई है, उनमें DGM (चीफ रिस्क मैनेजर), AGM (अर्थव्यवस्था और रणनीति), AGM (प्रबंधन सूचना प्रणाली), AGM (मानव संसाधन), RM (रिस्क मैनेजर), मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट), मैनेजर (कानूनी), मैनेजर (अर्थव्यवस्था और रणनीति) और मैनेजर (MIS) शामिल है।ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है।