पढ़िए कैसे अमेजॉन के डिलीवरी बॉय बनकर मात्र 4 घंटे काम करके कमा सकते हैं 60 हजार रुपए

By Career Keeda | Sep 05, 2020

आपने रोजाना सड़क की रेडलाइट पर, अपने घर के नीचे, अपनी सीढ़ियों पर अमेजॉन डिलीवरी बॉय को जरूर देखा होगा जो आपके और हमारे प्रोडक्ट या सामान की डिलीवरी करते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं अमेजॉन एक बहुत ही लोकप्रिय और प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं जहां रोजाना लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लाखों लोग इस ई-कॉमर्स जाइंट के साथ मिलकर हजारों लाखों कमा रहे हैं फिर चाहे वह उसके साथ जुड़कर काम कर रहे हो, अपनी दुकान चला रहे हो या फिर डिलीवरी बॉय की जॉब कर रहे हो। जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके प्रोडक्ट या सामान को सुरक्षित आपके घर तक पहुंचाने में डिलीवरी बॉय की एक बहुत ही अहम भूमिका होती है। कई लोग डिलीवरी बॉय को देख कर बातें करते हैं कि यह तो बड़ा मेहनत का काम है, दिन भर भागा दौड़ी होती रहती है लेकिन ऐसा नहीं है। जब बात डिलीवरी बॉय की आती है तो कई लोग कदम पीछे कर लेते हैं, पर एक डिलीवरी बॉय की जॉब भी बहुत अच्छी है साथ ही इसमें अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है।जब आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन के साथ काम कर रहे हैं तो इसमें नौकरी की कोई बंदिश नहीं है। आप स्टूडेंट हो या अंडर ग्रेजुएट आप चाहें तो अमेजॉन के साथ जुड़कर अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं साथ ही पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब भी कर सकते है।अब सवाल आता है कि डिलीवरी बॉय बना कैसे जाएं, इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होती हैं? कौन सी जरूरतें होती हैं? और पैसे कितने मिलते हैं? यह सब आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे। 

कौन होते हैं डिलीवरी बॉय? 

जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कुछ सामान मंगाते हैं तो आपके प्रोडक्ट को आपके घर तक सुरक्षित पहुंचाने वाले को डिलीवरी बॉय कहते है। ज्यादातर सभी डिलीवरी बॉय लड़के होते हैं पर इसमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं।एक डिलीवरी बॉय 1 दिन में कम से कम 100 पैकेट डिलीवर करता है पर यह सब कुछ उसके एरिया पर डिपेंड करता है जितना ज्यादा बड़ा एरिया होगा उतने ही ज्यादा पैकेट उसे डिलीवर करने होंगे। यह लोग अमेजॉन के वेयरहाउस से पैकेट कलेक्ट करते हैं और फिर उसे ग्राहक के घर पहुंचाते है।

कितने एरिया में डिलीवर करना होता है पैकेट? 

हर एक सिटी में अमेजॉन का एक ना एक सेंटर जरूर होता है जैसे दिल्ली में अमेजॉन के लगभग 18 सेंटर हैं जहां से सभी पैकेट पते के अनुसार डिलीवर किए जाते है। डिलीवरी एरिया अमेजॉन सेंटर से लगभग 10 से 15 किलोमीटर के दायरे का होता है और इसी एरिया में डिलीवरी बॉय को प्रोडक्ट या पैकेट को डिलीवर करना होता है।

कितने घंटे करना होता है काम? 

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि आप चाहें तो फुल टाइम या पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते है। अमेजॉन सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक डिलीवरी करता है। एक डिलीवरी बॉय पूरे दिन काम नहीं करता बल्कि उसे उतने ही पैकेट डिलीवर करने होते हैं जो उसके एरिया में आते है। दिल्ली के एक अमेजॉन डिलीवरी बॉय ने बताया कि वह रोजाना तकरीबन 4 घंटे काम करता है और उसमें 100 से 150 पैकेट की डिलीवरी करता है।

कैसे बने डिलीवरी बॉय? 

1.बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो आपके पास किसी भी क्षेत्र से डिग्री होना आवश्यक है या 10th,12th पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

2. इसके बाद आपके पास एक स्मार्टफोन और डिलीवरी करने के लिए एक दो पहिया वाहन होना आवश्यक है जैसे की स्कूटी या बाइक।अगर आपके पास वाहन नहीं है तो अमेजॉन आपको वाहन नहीं देगा आपको उसकी व्यवस्था खुद करनी होगी। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक की आरसी और इंश्योरेंस होना भी जरूरी है।

3. आपके पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि इसी में आपकी सैलरी आएगी। 

डिलीवरी बॉय बनने के लिए कहां और कैसे करें अप्लाई? 

डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं। आप चाहे तो अमेज़न की वेबसाइट logistics.amazon.in/appltnow पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप किसी भी अमेजॉन सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए बात कर सकते हैं। अमूमन सेंटर्स पर डिलीवरी बॉय की कमी होती है हालांकि अगर जगह खाली नहीं है तो आप खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।

ऑनलाइन करें रजिस्टर:

1. अपनी ई-मेल आईडी के जरिए खुद को रजिस्टर करें। 
2.बिना कोई जानकारी छोड़े पूरा फॉर्म भरिए। 
3.टर्म्स ऑफ़ सर्विस पढ़ना ना भूले, उसे भी ध्यान से पढ़िए और समझिए। 
4.कभी भी बैकग्राउंड चेक के लिए इंकार ना करें। 

बड़े पैकेट्स के लिए अमेजॉन देगा वाहन

छोटे-मोटे प्रोडक्ट या जो प्रोडक्ट दोपहिया वाहन जैसे स्कूटी और बाइक के जरिए डिलीवर किए जा सकते हैं उसके लिए अमेजॉन आपको वाहन नहीं देगी पर हां कोई बड़े प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए जैसे टीवी, फ्रिज, AC आदि के लिए अमेजॉन आपको चार पहिया वाहन प्रोवाइड कराएगा।

अमेजॉन देगा आपको डिलीवरी चॉइस

डिलीवरी बॉय ना सिर्फ आपके घर के प्रोडक्ट की डिलीवरी करते हैं बल्कि ऑफिस प्रोडक्ट की भी डिलीवरी करते है। किस तरह के प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी है यह डिलीवरी बॉय की इच्छा पर निर्भर करता है, अमेजॉन आपको डिलीवरी चॉइस देता है। आप चाहे तो छोटे से लेकर सभी बड़े सामान तक की डिलीवरी के लिए आजाद है। डिलीवरी से जुड़ी हर एक जरूरत को अमेजॉन पूरा करेगा। 

काम ना आने पर अमेजॉन सिखाएगा आपको काम

आप एक अमेजॉन डिलीवरी बॉय बन गए लेकिन आपको डिलीवरी का काम नहीं पता कि कैसे करना है। तो घबराने की जरूरत नहीं है यह पूरी जानकारी अमेजॉन के लोग आपको इसके बारे में विस्तार से समझाएंगे। बकायदा अमेजॉन आपको डिलीवरी संबंधित पूरी ट्रेनिंग देगा कि कैसे प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी है, किस प्रोडक्ट की किस टाइम पर डिलीवर करनी है आदि। 

नौकरी परमानेंट होगी या कांट्रेक्चुअल? 

आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा कि डिलीवरी बॉय की जॉब परमानेंट होती है कि कांट्रेक्चुअल? हम आपको बता दें यह जॉब ना तो कांट्रेक्चुअल होती है और ना ही परमानेंट। आप चाहें तो अपनी स्वेच्छा से नौकरी छोड़ सकते हैं वहीं कंपनी के पास भी अधिकार है कि वह आपको नौकरी से आपकी परफॉर्मेंस के बेसिस पर आपको निकाल भी सकती है।वो ऐसे की जब आप डिलीवरी देने जाते हैं तो ग्राहक आपको रेटिंग्स देते हैं उसी रेटिंग के बेसिस पर आपकी परफॉर्मेंस बिल्डअप होती है।

कितनी मिलती है सैलरी? 

अमेजॉन में काम करने वाले डिलीवरी बॉय लड़की हो या लड़का दोनों को हर महीने एक जैसी नियमित सैलरी मिलती है जिसमें करीब 12 से 15 हजार की तनख्वाह फिक्स होती है। डिलीवरी करने का खर्च जैसे कि पेट्रोल के पैसे वो आपको अपनी जेब से देने होंगे लेकिन हर एक पैकेज की डिलीवरी पर पैकेज के अनुसार आपको 10 से 15 रुपए मिलते है। अब हिसाब लगा लीजिए अगर आप दिन में 100 से 150 पैकेज डिलीवर करते हैं तो आपको रोज 1000 या 1500 रुपए मिलेंगे। इस हिसाब से अगर आप महीने भर काम करते हैं तो आप आराम से 60,000 रुपए कमा सकते हैं।