Bsc Nursing करके कैसे बनाएं करियर पढ़िए पूरी जानकारी

By Career Keeda | Aug 05, 2020

भारत के हर पढ़े-लिखे छात्र को रोजगार की तलाश जरूर होती है लेकिन कहीं ना कहीं यदि छात्र को रोजगार नहीं मिल पा रहा तो उसके द्वारा की गई पढ़ाई पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होने लगते हैं। क्योंकि छात्र जिस भी कोर्स को हाई स्कूल परीक्षा पास करने के उपरांत चुनते हैं उसी के हिसाब से करियर में आगे बढ़ते हैं। 

आज हम आपको बीएससी नर्सिंग करके किस तरह से आप अपना करियर बना सकते हैं और बेहतर तरीके से जीवन बिता सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।

Bsc Nursing क्या है?
पैरामेडिकल छात्रों के लिए बनाया गया यह कोर्स बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसमें हेल्थ केयर और मेडिकल से संबंधित डिग्री प्रदान की जाती है। 4 साल के लंबे कोर्स के दौरान पैरामेडिकल छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान की जाती हैं। 

कौन कर सकता है Bsc Nursing?
12 वीं जीवविज्ञान विषय से उत्तीर्ण करने के बाद इस पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि बीएससी नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश पाने के लिए 12वीं में 50 फ़ीसदी अंक होने अनिवार्य हैं।

इस कोर्स को करने के बाद किन क्षेत्रों में बनेगा करियर?
रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे लोगों के बीच यदि आप इस कोर्स को अपने करियर के तौर पर चुनकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो रोजगार के लिए असीम संभावनाएं इस कोर्स के जरिए नजर आती हैं।

4 साल के इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप बतौर नर्स की काबिलियत रखते हुए प्राइवेट क्लीनिक गवर्नमेंट हॉस्पिटल प्राइवेट हॉस्पिटल नर्सिंग होम या किसी भी तरह के मेडिकल संस्थानों में काम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। यह बिल्कुल सच है कि मेडिकल क्षेत्र में नौकरियों की भरमार हमेशा से रही है।

यदि आप अन्य डॉक्टरी पढ़ाई जैसे एमबीबीएस या बीएएमएस नहीं कर सकते या किसी कारण बस इन डॉक्टरी पढ़ाई के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं नहीं पास कर पाते तो आप विकल्प के तौर पर भी बीएससी नर्सिंग को अपना सकते हैं।

कैसे लें Bsc Nursing में एडमिशन?
इस कोर्स को करने के लिए आप किसी भी सरकारी कॉलेज या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। आपको इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी है क्योंकि बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल सकता है। एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद मेरिट के आधार पर आपको किसी भी कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

Bsc Nursing कोर्स में कितनी फीस लगेगी?
यदि आपने एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया और आपका दाखिला किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में हो जाता है तो आपको फीस की चिंता नहीं करनी पड़ती है। लेकिन यदि आपने किसी भी प्राइवेट कॉलेज को इस कोर्स को करने के लिए चुना तो आप को प्रतिवर्ष 1 लाख तक की फीस चुकानी पड़ सकती है।

Bsc Nursing के लिए देश के कुछ चुनिंदा कॉलेज 

दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली

डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली

गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी, दिल्ली

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग (AIIMS), नई दिल्ली

जामिया हमदर्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली

मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली

इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंड रिसर्च मेडिकल कॉलेज, कोलकाता

निम्स यूनिवर्सिटी, राजस्थान

उपर्युक्त दिए गए कुछ चुनिंदा कॉलेज बीएससी नर्सिंग करने के लिए बेहतरीन कॉलेजों में से एक हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त भी देशभर में कई ऐसे मेडिकल कॉलेज है जहां से आप बीएससी नर्सिंग करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं और चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।